
पाकिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज ने रविवार (7 सितंबर) को अफगानिस्तान के खिलाफ शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए टी-20 इंटरनेशनल ट्राई सीरीज के फाइनल मुकाबले में अपने कोटे के चार ओवर में 19 रन देकर 5 विकेट हासिल किए, जिसमें उन्होंने हैट्रिक भी चटकाई।
नवाज दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने पुरुष टी-20 इंटरनेशनल के फाइनल मुकाबले में पांचया उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया है। उनसे पहले पापुआ न्यू गिनी के नॉर्मन वनुआ ने 2019 पैसिफिक गेम्स के फाइनल में वानुअतु के खिलाफ 17 रन देकर 5 विकेट लिए थे।
वहीं वह पाकिस्तान के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं,जिन्होंने इस फॉर्मेट में हैट्रिक ली है। उनसे पहले फहीम अशरफ ने 2017 में और मोहम्मद हसनैन ने 2019 में यह कारनामा किया था। दोनों ही खिलाड़ियों ने श्रीलंका के खिलाफ।
नवाज पुरुष टी-20 इंटरनेशनल के फाइनल में हैट्रिक लेने वाले केवल तीसरे गेंदबाज हैं। उनसे पहले युगांडा के एलिजा ओटीनो ने 2021 में केन्या के खिलाफ और बेल्जियम के खालिद अहमदी ने 2022 में माल्टा के खिलाफ हैट्रिक ली थी।
You may also like
गेंद की चकरी बना दी... वाशिंगटन सुंदर की कारीगरी देख हक्का-बक्का रह गया बल्लेबाज, चकमा देकर बिखेरी गिल्ली
'प्यार करते हो तो साबित करो', युवती के कहने पर युवक ने खा लिया जहर, शॉकिंग नजारा देखते रह गए लड़की के घरवाले
अपनी जन्म तारीख से जानें आपके इष्ट देवता` कौन हैं जिनकी पूजा से दूर होंगे सभी दुख
अफ़ग़ानिस्तान से बढ़ते तनाव पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ का आया बयान
Bihar Election 2025: प्रशांत किशोर के खिलाफ FIR दर्ज, बिहार चुनाव से पहले नई मुसीबत