-md.jpg)
पृथ्वी शॉ चेन्नई में 18 अगस्त से 9 सितंबर तक अखिल भारतीय बुची बाबू आमंत्रण टूर्नामेंट के लिए महाराष्ट्र की 17 सदस्यीय टीम में चुने गए हैं। जुलाई में मुंबई की टीम का साथ छोड़ने के बाद शॉ महाराष्ट्र के लिए पहली बार कोई टूर्नामेंट खेलेंगे।
घरेलू सीजन के लिए मुंबई से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) प्राप्त करने के बाद शॉ महाराष्ट्र में शामिल हुए हैं । 2024-25 सीज़न के दौरान, खराब फिटनेस और अनुशासन की कमी के कारण शॉ को मुंबई की रणजी ट्रॉफी टीम से बाहर कर दिया गया था।
महाऱाष्ट्र की टीम की कमान अंकित बवाने के हाथों में हैं और टीम में ऋतुराज गायकवाड़ भी शामिल हैं। आईपीएल 2025 के दौरान कोहनी में लगी चोट के बाद वह पहली बार प्रोफेशनल क्रिकेट खेलेत हुए नजर आएंगे। गायकवाड़ ने इंग्लैंड में भारत की टेस्ट सीरीज से पहले एक इंट्रा-स्क्वाड अभ्यास मैच के दौरान इंडिया ए के लिए खेले थे।
बता दें कि गायकवाड़ दलीप ट्रॉफी के लिए वेस्ट जोन की टीम का हिस्सा है, ऐसे में वह इस टूर्नामेंट के पहले मैच के बाद टीम से अलग हो सकते हैं।
बुची बाबू टूर्नामेंट के लिए महाराष्ट्र की टीम
अंकित बवाने (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, पृथ्वी शॉ, सिद्धेश वीर, सचिन धस, अर्शिन कुलकर्णी, हर्षल केट, सिद्धार्थ म्हात्रे, सौरभ नवाले (विकेटकीपर), मंदार भंडारी (विकेटकीपर), रामकृष्ण घोष, मुकेश चौधरी, प्रदीप दाधे, विक्की ओस्तवाल, हितेश वालुंज, प्रशांत सोलंकी, राजवर्धन हंगरगेकर।
You may also like
14 साल की उम्र में करीना को हुआ प्यारˈ ताला तोड़कर पहुंच गईं लड़के से मिलने फिर मां ने ऐसे उतारा इश्क का भूत
कटरीना कैफ और विकी कौशल की प्रेम कहानी: फैन से साथी तक का सफर
ये है दुनिया का सबसे छोटा देश इमारत औरˈ मार्केट तो भूल जाइए रहते हैं सिर्फ 27 लोग
ट्रेन में सरेआम लड़की ने किया इतना गंदा कामˈ सब देखते रहे किसी ने नहीं रोका देखें Video
ये साधारण सा दिखने वाला कड़ी पत्ता 15 खतरनाकˈ बीमारियों को करता है जड़ से खत्म तरीका जान लीजिए वरना पछताएंगे