पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की एक ऑडिट रिपोर्ट के जारी होने के बाद करोड़ों के घोटाले की बात सामने आई है। यह ऑडिट पाकिस्तान के महालेखा परीक्षक (एजीपी) द्वारा किया गया था।
ऑडिट रिपोर्ट के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान पीसीबी में कई अनधिकृत भुगतान, गबन और अवैध भर्तियों का खुलासा हुआ है। यह खुलासा ऐसे वक्त हुआ, जब पाकिस्तानी क्रिकेट टीम आईसीसी चैंम्पियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी।
प्रकिया की अनदेखी कर की गई नियुक्तियांरिपोर्ट के मुताबिक, लगभग 6.33 करोड़पाकिस्तान रुपए अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों के भोजन पर खर्च किए गए, जिसे अनावश्यक और दुरुपयोग माना गया। इसके साथ ही कराची हाई परफार्मेंस सेंटर में तीन अंडर-16 कोचों की नियुक्ति पर 54 लाख रुपए के वेतन का भुगतान किया गया। मैच अधिकारियों को भी 38 लाख रुपए का अतिरिक्त भुगतान किया गया। जिस कारण मैच फिक्सिंग की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि, अक्टूबर 2023 में मीडिया डायरेक्टर के पद के लिए एक नियुक्ति की गई। इस नियुक्ति में किसी भी प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया। पूरी प्रक्रिया पद विज्ञापन, आवेदन, स्वीकृति और नियुक्ति सिर्फ एक ही दिन में पूरी कर ली गई। संबंधित पद पर नियुक्त व्यक्ति को हर महीने नौ लाख रुपए के वेतन का भुगतान भी किया जा रहा है।
मीडिया राइट्स को रिजर्व प्राइस से कम पर बेचाऑडिट रिपोर्ट में यह भी बात सामने आई कि, कई कॉन्ट्रैक्ट बिना किसी निविदा प्रक्रिया के दे दिए गए। पीसीबी द्वारा मीडिया राइट्स को रिजर्व प्राइस से कम पर बेचने के कारण बोर्ड को सीधे-सीधे 19.8 करोड रुपए का नुकसान हुआ।
अंतर्राष्ट्रीय ब्रॉडकास्टिंग राइट्स में धांधली के चलते 99 मिलियन अमेरिकी डॉलर का अनुमानित घाटा बताया गया। इसके अलावा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड 530 करोड़ रुपए की बकाया राशि स्पॉन्सर्स से भी वसूलने में नाकाम रहा।
पीसीबी के चेयरमैन पर उठे सवालपाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मौजूदा अध्यक्ष और पाकिस्तानी सरकार में मंत्री मोहसिन नकवी पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। फरवरी से जून 2024 के बीच पीसीबी अध्यक्ष ने 41.7 लाख रुपए अपने ऊपर खर्च किए, जिसमें यूटिलिटी, फ्यूल और आवास व्यय शामिल हैं। जबकि, उन्हें सरकारी पद पर रहते हुए पहले से ही यह सुविधा प्राप्त थीं।
उनके द्वारा बुलेट प्रूफ गाड़ियों के फ्यूल पर भी 1.98 करोड रुपए और कोस्टर गाड़ी को किराए पर लेने के लिए 2.5 करोड रुपए खर्च किए गए। पाकिस्तान क्रिकेट टीम बांग्लादेश दौरे की तैयारी कर रही है लेकिन, इस रिपोर्ट के सामने आ जाने से बोर्ड पर अब संकट के बदल मंडरा रहे हैं।
You may also like
अब 7 साल के बच्चे का आधार अपडेट नहीं करवाया तो हो सकती है मुश्किल! जानिए नया नियम
लालच देकर धर्म परिवर्तन कराना गंभीर अपराध : संजय निरुपम
साई पल्लवी की फिल्म 'गार्गी' के 3 साल पूरे, निर्माताओं ने जताई खुशी
भारत में समाजिक परिवर्तन का इस दिन हुआ था नया सवेरा, विधवा पुनर्विवाह को मिली थी कानूनी मान्यता
परांठे वाली गली से लेकर कुल्हड़ वाली चाय तक: शरद-निहारिका ने दिल्ली में जमकर की मस्ती!