Next Story
Newszop

BAN vs PAK 3rd T20I: पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 74 रनों से हराया, लेकिन सीरीज 2-1 से गंवाई

Send Push
BAN vs PAK 3rd T20I (Image Credit- Twitter X)

BAN vs PAK: बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच जारी टी20 सीरीज का तीसरा मैच आज 24 जुलाई, गुरूवार को शेर ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका में खेला गया। बता दें कि इस मुकाबले में पाकिस्तान ने मेजबान बांग्लादेश के खिलाफ 74 रनों से एक बड़ी जीत हासिल की है। हालांकि, इस जीत के बाद भी पाकिस्तान को तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा।

बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान, तीसरे टी20 मैच का हाल

मैच के बारे में आपको विस्तार से बताएं तो बांग्लादेश ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर कुल 178 रन बनाए। टीम के लिए सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने 63 रनों की कमाल की पारी खेली, तो सैम अयूब ने 21, हसन नवाज ने 33 व मोहम्मद नवाज ने 27 रनों का योगदान दिया।

तो वहीं, मेजबान बांग्लादेश क्रिकेट टीम की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो अनुभवी तस्कीन अहमद को 3 विकेट मिले। इसके अलावा नसुम अहमद को 2 और शौरीफुल इस्लाम व सैफुद्दीन को 1-1 विकेट मिला।

इसके बाद, जब बांग्लादेश पाकिस्तान से मिले 179 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तो वह 16.4 ओवरों में पाकिस्तान की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने सिर्फ 104 रनों पर ऑलआउट हो गई व मैच में उसे 74 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

बांग्लादेश के लिए सिर्फ मोहम्मद सैफुद्दीन ही 35 रनों की बड़ी पारी खेल पाए, बाकी और कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। टीम के लिए तंजिद हसन साकिब (0), मोहम्मद नईम (10), कप्तान लिटन दास (8), मेहदी हसन मिराज (10) व जाकेर अली (1) जैसे बल्लेबाज रन नहीं बना पाए।

दूसरी ओर, पाकिस्तान की ओर से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली। सलमान मिर्जा ने 4 ओवरों में 20 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा फहीम अशरफ व मोहम्मद नवाज को 2-2 विकेट मिले। इसके अलावा अहमद दानियाल, सलमान अली आघा व हुसैन तलत को 1-1 विकेट मिला।

Loving Newspoint? Download the app now