साउथ अफ्रीका ए टीम इस समय भारत दौरे पर है। तो वहीं, आज 2 नवंबर को दोनों टीमों के बीच जारी पहला अनऑफिशिएल टेस्ट मैच समाप्त हुआ। बीसीसीआई के बेंगलुरू स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में भारत ए ने 3 विकेट से एक रोमांचक जीत हासिल की है।
मुकाबले में 8 विकेट लेने के चलते घरेलू दिग्गज स्पिनर तनुष कोटियन को प्लेयर ऑफ द मैच का अवाॅर्ड दिया गया। तो वहीं, इंग्लैंड दौरे के बाद वापसी कर रहे ऋषभ पंत ने भी दूसरी पारी में 90 रनों की मैराथन पारी खेली, और टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई।
भारत ए बनाम साउथ अफ्रीका ए, पहले अनऑफिशिएल टेस्ट मैच का हालमुकाबले के बारे में आपको विस्तार से बताएं, तो मेजबान भारत ए ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ए की पहली पारी 91.2 ओवरों में 309 रनों पर सिमट गई। टीम के लिए सलामी बल्लेबाज जोर्डन हारमन ने 71, जुबैर हमजा ने 66 और रूबिन हारमन ने 54 रनों की शानदार पारी खेली।
दूसरी ओर, भारत ए की ओर से गेंदबाजी में स्पिनर तनुष कोटियन ने 4 विकेट हासिल किए, तो गुरनूर बरार व मानव सुथार को 2-2 विकेट मिले। इसके अलावा खलील अहमद व अंशुल कंबोज को 1-1 विकेट मिला।
इसके बाद भारत की पहली पारी 58 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद सिर्फ 234 रनों पर सिमट गई, व पहली पारी के आधार पर साउथ अफ्रीका ए को 75 रनों की बढ़त मिल गई। पहली पारी में टीम के लिए सलामी बल्लेबाज आयुष मातरे ने 65 रनों की बेस्ट पारी खेली।
हालांकि, इसके बाद भारत ए ने दूसरी पारी में कमाल की गेंदबाजी की और साउथ अफ्रीका ए को 199 रनों पर रोक दिया। भारत की ओर से दूसरी पारी में तनुष कोटियन को 4, अंशुल कंबोज को 3, गुरनूर बरार को 2 और मानव सुथार को 1 विकेट मिला।
इसके बाद, भारत ए ने दूसरी पारी में मिले 275 रनों के लक्ष्य को 73.1 ओवरों में 7 विकेट खोकर रोमांचक तरीके से हासिल कर लिया। टीम के लिए अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 113 गेंदों में 11 चौके व 4 छक्कों की मदद से 90 रनों की शानदार पारी खेली। तो अंत में मानव सुथार 20* और अंशुल कंबोज 37* रन बनाकर नाबाद रहे।
You may also like

बिहार में इस सर्वे ने सभी को चौंकाया : एनडीए को 'बंपर' बहुमत, अकेले भाजपा को 80 से ज्यादा सीटें

Maharashtra Local Body Election: महाराष्ट्र में नगर परिषद और नगर पंचायत के चुनाव का ऐलान, 2 दिसंबर डाले जाएंगे वोट, अगले दिन नतीजे

दिल्ली में चमत्कार हो गया! 22 हफ्ते की प्रीमैच्योर बच्ची वेटिंलेटर से मौत को मात देकर लौटी, कैसे हुआ संभव?

सरकार ने कचरे के निपटान से चार साल में 4,085 करोड़ रुपए की कमाई की

हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन Gopichand P Hinduja का 85 साल की उम्र में लंदन के अस्पताल में निधन: रिपोर्ट




