अनुभवी बाएं हाथ के क्रिकेटर नीतिश राणा हाल में ही समाप्त हुई दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) के दूसरे सीजन में कमाल का प्रदर्शन करते हुए नजर आए थे। राणा ने ना सिर्फ बल्ले से अहम योगदान दिया, बल्कि कप्तानी में भी कमाल करते हुए वेस्ट दिल्ली लाॅयंस को खिताब भी जितवाया।
दूसरी ओर, डीपीएल के एक मैच के दौरान नीतिश राणा की एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो में राणा ने कहा है कि वह बल्लेबाजी करते समय अपनी जेब में हनुमान चालीसा रखते हैं।
राणा की आईपीएल टीम राजस्थान राॅयल्स ने इसको लेकर अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें राणा को यह कहते हुए सुना जा सकता है वे हनुमान चालीसा को जेब में रखकर बैटिंग करते हैं। इस वीडियो पर क्रिकेट फैंस तेजी से रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं।
देखें नीतिश राणा की यह वीडियोJai Bajrangbali 🙏🕉️ pic.twitter.com/fxrwTEpTvW
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) September 2, 2025
खैर, दिल्ली प्रीमियर लीग के गत सीजन में नीतिश राणा के प्रदर्शन के बारे में आपको जानकारी दें, तो वह चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। 31 साल के राणा ने खेले गए 11 मैचों में 65.50 की बेहतरीन औसत व 181.94 के स्ट्राइक रेट से कुल 393 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 27 चौके और 34 छक्के भी निकले।
काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं राणागौरतलब है कि नीतिश राणा काफी लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। साल 2021 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 डेब्यू करने वाले राणा ने भारत के लिए सिर्फ 1 वनडे और 2 टी20 मैच खेला है, जिसमें उन्होंने क्रमश: 7 और 15 रन बनाए हैं। इसके अलावा आईपीएल के 118 मैचों में नीतिश ने 27.7 की औसत व 136.77 के स्ट्राइक रेट से कुल 2853 रन बनाए हैं। इस दौरान राणा के बल्ले से 20 अर्धशतक भी देखने को मिले हैं।
You may also like
सबसे बड़ी 116 इंच स्क्रीन वाला टीवी लाई Hisense, घर में मिलेगा सिनेमाहॉल का मजा
ऊंटनी` का दूध इन 20 गंभीर बीमारी को करता है जड़ से खत्म अगर किसी मंद बुध्दि को इसका दूध पिला दिया जाए तो दिमाग कंप्यूटर से भी तेज़ हो जाता है
मिडिल डिस्टेंस धावक परवेज़ खान पर डोपिंग के कारण 6 साल का बैन
हनुमान बेनीवाल का बड़ा बयान बोले - 'जोगाराम को डांट पड़ी, बयान से पलटे...', जाने किन लोगों की गिरफ्तारी की भविष्यवाणी
भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट की अहम बैठक, कई प्रस्तावों को मिली मंजूरी