ऑटो इंडस्ट्री का बड़ा नाम और टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा मोटर्स ने वित्तवर्ष 2026 की पहली तिमाही के नतीजे शुक्रवार शाम घोषित किये , जिसमें कंपनी ने उम्मीद से अधिक लॉस पोस्ट किया. टाटा मोटर्स के शेयर प्राइस पर इसका असर पड़ सकता है. Tata Motors Ltd के शेयर शुक्रवार को 2.50% की गिरावट के बाद 630.80 रुपए के लेवल पर बंद हुए. कंपनी का मार्केट कैप 2.33 लाख करोड़ रुपए है.
टाटा मोटर्स ने शुक्रवार को बताया कि पहली तिमाही का कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट 63% घटकर 3,924 करोड़ रुपये रह गया, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 10,514 करोड़ रुपये था. प्रॉफिट में आई इस तगड़ी गिरावट के कारण कंपनी के शेयर प्राइस में और कमज़ोरी आ सकती है. पिछले एक माह में टाटा मोटर्स के शेयर प्राइस 9% तक गिर चुके हैं.
कंपनी का कुल परिचालन राजस्व 1.04 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में दर्ज 1.07 लाख करोड़ रुपये से 0.3% कम है. कंपनी ने कहा कि मांग का माहौल चुनौतीपूर्ण बना रहने की उम्मीद है और टाटा मोटर्स ब्रांड लीवरेज, बेहतर प्रोडक्ट मिक्स्ड और योगदान मार्जिन बढ़ाने का प्रयास करेगी.
कंपनी के प्रॉफिट में क्रमिक रूप से 54% की गिरावट आई, जो कि वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में 8,470 करोड़ रुपये थी, जबकि राजस्व में जनवरी-मार्च तिमाही के 1.19 लाख करोड़ रुपये से 13% की गिरावट आई.
टाटा मोटर्स की कमाई पर टिप्पणी करते हुए ग्रुप के मुख्य वित्तीय अधिकारी पीबी बालाजी ने कहा कि कठिन आर्थिक चुनौतियों के बावजूद कंपनी ने मज़बूत बुनियादी ढांचों के बल पर एक लाभदायक तिमाही दर्ज की. उन्होंने आगे कहा कि हमारा लक्ष्य प्रदर्शन में तेज़ी लाना और पूरे पोर्टफोलियो में गति फिर से लाना है.
शेयर प्राइस पर असरटाटा मोटर्स के शेयर प्राइस सोमवार को गिरावट में ओपन हो सकते हैं. हालांकि बाज़ार को यह अंदाज़ा था कि कंपनी के नतीजे कमज़ोर हो सकते हैं, इसीलिए शेयर प्राइस एक माह में 9% तक की गिरावट हुईहै. लेकिन यह परिणाम उम्मीदों से भी खराब है, इसलिए स्टॉक और नीचे गिर सकता है.
Tata Motors Ltd के शेयर प्राइस लगातार डाउन ट्रेंड में हैं और 744 रुपए के भाव से गिर रहे हैं. डेली चार्ट पर देखें तो 700 रुपए के लेवल पर स्टॉक ने कुछ देर समय बिताया है, लेकिन प्राइस वहां से तेज़ी से ड्रॉप हुआ. अब स्टॉक में अगला स्पोर्ट लेवल 592 रुपए का लेवल हो सकता है.
सोमवार को स्टॉक गैपडाउन खुल सकता है और वह ट्रेड करते हुए 592 रुपए का लेवल देख सकता है. जब स्टॉक में कभी बढ़त आएगी तो उसके सामने कई रजिस्टेंस लेवल होंगे.
टाटा मोटर्स ने शुक्रवार को बताया कि पहली तिमाही का कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट 63% घटकर 3,924 करोड़ रुपये रह गया, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 10,514 करोड़ रुपये था. प्रॉफिट में आई इस तगड़ी गिरावट के कारण कंपनी के शेयर प्राइस में और कमज़ोरी आ सकती है. पिछले एक माह में टाटा मोटर्स के शेयर प्राइस 9% तक गिर चुके हैं.
कंपनी का कुल परिचालन राजस्व 1.04 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में दर्ज 1.07 लाख करोड़ रुपये से 0.3% कम है. कंपनी ने कहा कि मांग का माहौल चुनौतीपूर्ण बना रहने की उम्मीद है और टाटा मोटर्स ब्रांड लीवरेज, बेहतर प्रोडक्ट मिक्स्ड और योगदान मार्जिन बढ़ाने का प्रयास करेगी.
कंपनी के प्रॉफिट में क्रमिक रूप से 54% की गिरावट आई, जो कि वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में 8,470 करोड़ रुपये थी, जबकि राजस्व में जनवरी-मार्च तिमाही के 1.19 लाख करोड़ रुपये से 13% की गिरावट आई.
टाटा मोटर्स की कमाई पर टिप्पणी करते हुए ग्रुप के मुख्य वित्तीय अधिकारी पीबी बालाजी ने कहा कि कठिन आर्थिक चुनौतियों के बावजूद कंपनी ने मज़बूत बुनियादी ढांचों के बल पर एक लाभदायक तिमाही दर्ज की. उन्होंने आगे कहा कि हमारा लक्ष्य प्रदर्शन में तेज़ी लाना और पूरे पोर्टफोलियो में गति फिर से लाना है.
शेयर प्राइस पर असरटाटा मोटर्स के शेयर प्राइस सोमवार को गिरावट में ओपन हो सकते हैं. हालांकि बाज़ार को यह अंदाज़ा था कि कंपनी के नतीजे कमज़ोर हो सकते हैं, इसीलिए शेयर प्राइस एक माह में 9% तक की गिरावट हुईहै. लेकिन यह परिणाम उम्मीदों से भी खराब है, इसलिए स्टॉक और नीचे गिर सकता है.
Tata Motors Ltd के शेयर प्राइस लगातार डाउन ट्रेंड में हैं और 744 रुपए के भाव से गिर रहे हैं. डेली चार्ट पर देखें तो 700 रुपए के लेवल पर स्टॉक ने कुछ देर समय बिताया है, लेकिन प्राइस वहां से तेज़ी से ड्रॉप हुआ. अब स्टॉक में अगला स्पोर्ट लेवल 592 रुपए का लेवल हो सकता है.
सोमवार को स्टॉक गैपडाउन खुल सकता है और वह ट्रेड करते हुए 592 रुपए का लेवल देख सकता है. जब स्टॉक में कभी बढ़त आएगी तो उसके सामने कई रजिस्टेंस लेवल होंगे.
You may also like
Ayurvedic Drinks for Heart Health : ब्लड फ्लो बढ़ाने के लिए 8 असरदार आयुर्वेदिक नुस्खे, दिल की सेहत में चमत्कार
मौनी रॉय ने पति सूरज नांबियार के लिए लिखा रोमांटिक बर्थडे नोट
हो जाएं सतर्क! शुगर पेशेंट्स को रोजˈ खिलाई जा रही ज़हर जैसी दाल शुगर लेवल को बेकाबू बना रही है ये एक दाल
IPO से पहले BlueStone का बड़ा दांव, एंकर निवेशकों से आया करोड़ों का निवेश, जानें पूरी डील
Delhi NCR Night Life NCR की इनˈ 6 जगहों पर लगा रहता है लड़के लड़कियों का जमावड़ा आधी रात तक चलती है रंगीन पार्टी