नई दिल्ली: शेयर मार्केट में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली. दोनों ही बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए. शुक्रवार की सुबह सेंसेक्स ने 82,065 के लेवल पर ओपनिंग दी और दिन के आख़िर तक 721 अंको की गिरावट के साथ 81,463 के लेवल पर क्लोज़िंग दी. वहीं निफ्टी 50 ने शुक्रवार को 25,010 के लेवल पर ओपनिंग दी थी, लेकिन दिन के आख़िर तक ये 25,000 के साइकोलॉजिकल लेवल से नीचे लुढककर 24,837 के लेवल पर बंद हुआ.
इस हफ्ते बेंचमार्क इंडेक्स पांच में से तीन दिन लाल निशान पर बंद हुए. हालांकि मार्केट में गिरावट देखी गई, लेकिन 2,500 करोड़ रुपये से ज़्यादा के मार्केट कैप वाले 5 स्टॉक ने पांच ट्रेडिंग सेशन में लगातार बढ़त हासिल की. हमने ये आंकड़ा एसीई इक्विटी से लिया है.
Sharda Cropchemशारदा क्रोपकेम के स्टॉक में पिछले 5 दिनों में 30 प्रतिशत की उछाल देखी गई. शुक्रवार को तो इस स्टॉक में 20 प्रतिशत की तेज़ी देखने को मिली थी, जिससे यह स्टॉक 1090 के भाव पर बंद हुआ था. यह स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल भी था, जिसे उसने शुक्रवार को टच किया.
Elitecon Internationalएलीटकॉन इंटरनेशनल के स्टॉक में पिछले 5 दिनों में 28 प्रतिशत की रफ्तार देखी गई. शुक्रवार को तो इस स्टॉक में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट देखने को मिला था, जिससे यह स्टॉक 159 के भाव पर बंद हुआ था. यह स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल भी था, जिसे उसने शुक्रवार को टच किया.
Tilaknagar Industriesतिलकनगर इंडस्ट्रीज के स्टॉक ने पिछले पांच ट्रेडिंग सेशन में 25 प्रतिशत की तेज़ी दिखाई है. शुक्रवार को तो इस स्टॉक में 0.41 प्रतिशत की तेज़ी देखने को मिली थी, जिससे यह स्टॉक 495 के भाव पर बंद हुआ था. स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 506 रुपये का है यानि स्टॉक अपने 52 वीक हाई लेवल के करीब है.
Afcom Holdingsएएफसीओएम होल्डिंग्स के स्टॉक ने पिछले पांच ट्रेडिंग सेशन में 22 प्रतिशत की तेज़ी दिखाई है. शुक्रवार को तो इस स्टॉक में 0.004 प्रतिशत की मामूली तेज़ी देखने को मिली थी, जिससे यह स्टॉक 1090 के भाव पर बंद हुआ था. स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 1268 रुपये का है.
Greenpanel Industries Ltdग्रीनपैनल इंडस्ट्रीज के स्टॉक ने पिछले पांच ट्रेडिंग सेशन में 11 प्रतिशत की तेज़ी दिखाई है. शुक्रवार को तो इस स्टॉक में 1.20 प्रतिशत की तेज़ी देखने को मिली थी, जिससे यह स्टॉक 321 के भाव पर बंद हुआ था. स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 427 रुपये का है.
इस हफ्ते बेंचमार्क इंडेक्स पांच में से तीन दिन लाल निशान पर बंद हुए. हालांकि मार्केट में गिरावट देखी गई, लेकिन 2,500 करोड़ रुपये से ज़्यादा के मार्केट कैप वाले 5 स्टॉक ने पांच ट्रेडिंग सेशन में लगातार बढ़त हासिल की. हमने ये आंकड़ा एसीई इक्विटी से लिया है.
Sharda Cropchemशारदा क्रोपकेम के स्टॉक में पिछले 5 दिनों में 30 प्रतिशत की उछाल देखी गई. शुक्रवार को तो इस स्टॉक में 20 प्रतिशत की तेज़ी देखने को मिली थी, जिससे यह स्टॉक 1090 के भाव पर बंद हुआ था. यह स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल भी था, जिसे उसने शुक्रवार को टच किया.
Elitecon Internationalएलीटकॉन इंटरनेशनल के स्टॉक में पिछले 5 दिनों में 28 प्रतिशत की रफ्तार देखी गई. शुक्रवार को तो इस स्टॉक में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट देखने को मिला था, जिससे यह स्टॉक 159 के भाव पर बंद हुआ था. यह स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल भी था, जिसे उसने शुक्रवार को टच किया.
Tilaknagar Industriesतिलकनगर इंडस्ट्रीज के स्टॉक ने पिछले पांच ट्रेडिंग सेशन में 25 प्रतिशत की तेज़ी दिखाई है. शुक्रवार को तो इस स्टॉक में 0.41 प्रतिशत की तेज़ी देखने को मिली थी, जिससे यह स्टॉक 495 के भाव पर बंद हुआ था. स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 506 रुपये का है यानि स्टॉक अपने 52 वीक हाई लेवल के करीब है.
Afcom Holdingsएएफसीओएम होल्डिंग्स के स्टॉक ने पिछले पांच ट्रेडिंग सेशन में 22 प्रतिशत की तेज़ी दिखाई है. शुक्रवार को तो इस स्टॉक में 0.004 प्रतिशत की मामूली तेज़ी देखने को मिली थी, जिससे यह स्टॉक 1090 के भाव पर बंद हुआ था. स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 1268 रुपये का है.
Greenpanel Industries Ltdग्रीनपैनल इंडस्ट्रीज के स्टॉक ने पिछले पांच ट्रेडिंग सेशन में 11 प्रतिशत की तेज़ी दिखाई है. शुक्रवार को तो इस स्टॉक में 1.20 प्रतिशत की तेज़ी देखने को मिली थी, जिससे यह स्टॉक 321 के भाव पर बंद हुआ था. स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 427 रुपये का है.
You may also like
राजस्थान: स्कूल बिल्डिंग गिरने से मारे गए बच्चों के अंतिम संस्कार में क्या टायरों का इस्तेमाल हुआ? हादसे के बारे में अब तक क्या पता चला है
Chhindwara News: उफनती नदी में बहने लगी बैलगाड़ी, किसान ने जान पर खेलकर बचाए बैल; छिंदवाड़ा में साहस की मिसाल
'खुशी की बात', फडणवीस ने कहा- राज की मातोश्री यात्रा में कुछ भी राजनीतिक नहीं, उद्धव को जन्मदिन की शुभकामनाएं
बाइक सवार व्यापारी को ट्रक ने मारी टक्कर, मौत
सुभासपा पूरे प्रदेश में पंचायती त्रिस्तरीय चुनाव संगठन के बल पर लड़ेगी: अरविंद राजभर