नई दिल्ली: भारतीय रेलवे अपने यात्रियों के सुविधा के लिए लगातार काम करता है. रेलवे के कुछ नियम है जिसमें ये जिक्र किया गया है कि ट्रेन में यात्री क्या ले जा सकते है और क्या नहीं. यात्री ट्रैवलिंग के टाइम में अक्सर कुछ फल अपने पास रखते है, मैं खुद भी यहीं करती हूं. अगर आप भी ऐसा करते है तो रूक जाइए, जान लिजिए कि ट्रेन में एक फल ले जाना मना है , उसे गलती से भी ले कर चले गए तो आपको जेल भी हो सकता है. ट्रेन में ये फल गलती से भी ना ले जाएंहम बात कर रहे है नारियल की, ट्रेन में नारियल ले जाना मना है. आप हैरान हो गए ना, सोच रहे होंगे नारियल से क्या प्रॉब्लम हो सकता है. नारियल को क्यों ट्रेन में पूरी तरह से बैन कर दिया गया है आइयें जानते है. क्या है सजासूखा नारियल के बाहरी हिस्से पर चढ़ी रेशेदार घास से आग लगने का खतरा बना रहता है. इस वजह से इसे ट्रेन में ले जाना मना है और जिन चीजों पर रोक है अगर आप, हम या कोई भी यात्री ट्रेन में वो सामान लेकर जाता है तो रेलवे फिर उस पर कार्रवाई करता है. रेलवे के अनुसार, प्रतिबंधित सामान ले जाने पर 1000 रुपये तक का जुर्माना, तीन साल की जेल या फिर दोनों ही हो सकती हैं. इसलिए कभी भी नारियल ले जाने की गलती न करें.
You may also like
अशनीर ग्रोवर ने सलमान खान को दिया जवाब, बिग बॉस 18 में हुआ था विवाद
रोचक सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर
किस्मत का खेल: 100 करोड़ के मालिक से कंगाल बनने की कहानी
भारत की महिला ने 38 दांतों के साथ बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
Get Loan Approval Faster: खराब क्रेडिट स्कोर से परेशान? ये टिप्स अपनाएं और अपना फाइनेंशियल भविष्य सुधारें