शेयर मार्केट में एक दिन की छुट्टी के बाद शुक्रवार को कारोबार की शुरुआत कुछ गिरावट के साथ हुई और निफ्टी ने 24800 से नीचे कारोबार किया. हालांकि बाद में निफ्टी ने 24800 के आसपास बेस बनाने की कोशिश की. इस बीच कुछ स्टॉक में बुलिश सेंटीमेंट्स जारी रहे. टाटा ग्रुप के स्टॉक टाटा इन्वेस्टमेंट्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड में शुक्रवार 6% तक की तेज़ी देखी गई. स्टॉक स्प्लिट की खबर के बाद स्टॉक में लगातार खरीदारी हो रही है.
टाटा इन्वेस्टमेंट के शेयर में लगातार बाइंगTata Investment Corporation Ltd के शेयर प्राइस शुक्रवार को 6% की बढ़त के साथ 11,847.00 रुपए के नए ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंचे.कंपनी का मार्केट कैप 54.22 हज़ार करोड़ रुपए है. पिछले पांच दिनों में यह स्टॉक 32% तक की तेज़ी दिखा चुका है. लगातार खरीदारी के कारण स्टॉक का पीई रेशो 165 जा पहुंचा है.
टाटा ग्रुप की कंपनी Tata Investment कर्ज़ मुक्त कंपनी है और कंपनी की हाल ही में 1:10 स्टॉक स्प्लिट की घोषणा है, जिसकी रिकॉर्ड तारीख 14 अक्टूबर है. स्टॉक स्प्लिट के बाद प्रत्येक शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये से घटकर 1 रुपये हो जाएगी. इससे स्टॉक में लिक्विडिटी बढ़ेगी.
टाटा इन्वेस्टमेंट के शेयर प्राइस लगातार तेज़ी में हैं और निवेशकों को उम्मीद है कि बदले हुए हालात में कंपनी अच्छी प्रॉफिट ग्रोथ दिखाएगी. कंपनी ने पिछली तिमाही याने जून 2025 को समाप्त तिमाही में अपना प्रॉफिट बढ़ाया था, जो मार्च 2025 को समाप्त तिमाही के मुकाबले 500% की प्रॉफिट ग्रोथ है. मार्च 2025 को समाप्त तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट बिफोर टैक्स 36 करोड़ रुपए था, जो अब जून 2025 तिमाही में बढ़कर 168 करोड़ रुपए हो गया.
एफआईआई ने देखी संभावनाएंटाटा इन्वेस्टमेंट में एफआईआई ने जून 2025 को समाप्त तिमाही में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई. एफआईआई के इस मूव के बाद इस स्टॉक में तूफानी तेज़ी देखी गई. एफआईआई की हिस्सेदारी दिसंबर 2024 में 2.24% थी जो मार्च 2025 में बढ़कर 2.46% और जून 2025 तक 2.54% हो गई.
टाटा ग्रुप की इस कंपनी पर अब निवेशकों की नज़रें हैं और एक साल पॉज़ के बाद अब इसके शेयर प्राइस बढ़ने लगे हैं. फाइनेंशियल सेक्टर का यह स्टॉक मामूली ही सही लेकिन अपने निवेशकों को डिविडेंड भी देता है. इसकी डिविडेंड यील्ड 0.25% है.
टाटा इन्वेस्टमेंट के शेयर में लगातार बाइंगTata Investment Corporation Ltd के शेयर प्राइस शुक्रवार को 6% की बढ़त के साथ 11,847.00 रुपए के नए ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंचे.कंपनी का मार्केट कैप 54.22 हज़ार करोड़ रुपए है. पिछले पांच दिनों में यह स्टॉक 32% तक की तेज़ी दिखा चुका है. लगातार खरीदारी के कारण स्टॉक का पीई रेशो 165 जा पहुंचा है.
टाटा ग्रुप की कंपनी Tata Investment कर्ज़ मुक्त कंपनी है और कंपनी की हाल ही में 1:10 स्टॉक स्प्लिट की घोषणा है, जिसकी रिकॉर्ड तारीख 14 अक्टूबर है. स्टॉक स्प्लिट के बाद प्रत्येक शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये से घटकर 1 रुपये हो जाएगी. इससे स्टॉक में लिक्विडिटी बढ़ेगी.
टाटा इन्वेस्टमेंट के शेयर प्राइस लगातार तेज़ी में हैं और निवेशकों को उम्मीद है कि बदले हुए हालात में कंपनी अच्छी प्रॉफिट ग्रोथ दिखाएगी. कंपनी ने पिछली तिमाही याने जून 2025 को समाप्त तिमाही में अपना प्रॉफिट बढ़ाया था, जो मार्च 2025 को समाप्त तिमाही के मुकाबले 500% की प्रॉफिट ग्रोथ है. मार्च 2025 को समाप्त तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट बिफोर टैक्स 36 करोड़ रुपए था, जो अब जून 2025 तिमाही में बढ़कर 168 करोड़ रुपए हो गया.
एफआईआई ने देखी संभावनाएंटाटा इन्वेस्टमेंट में एफआईआई ने जून 2025 को समाप्त तिमाही में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई. एफआईआई के इस मूव के बाद इस स्टॉक में तूफानी तेज़ी देखी गई. एफआईआई की हिस्सेदारी दिसंबर 2024 में 2.24% थी जो मार्च 2025 में बढ़कर 2.46% और जून 2025 तक 2.54% हो गई.
टाटा ग्रुप की इस कंपनी पर अब निवेशकों की नज़रें हैं और एक साल पॉज़ के बाद अब इसके शेयर प्राइस बढ़ने लगे हैं. फाइनेंशियल सेक्टर का यह स्टॉक मामूली ही सही लेकिन अपने निवेशकों को डिविडेंड भी देता है. इसकी डिविडेंड यील्ड 0.25% है.
You may also like
नितीश कुमार ने जेडीयू कार्यकर्ताओं की अहम बैठक की, एनडीए को मजबूत करने का आह्वान
लियोनल मेसी से जरूर मिलेंगे: सौरव गांगुली
राम पथ गमन से पहले बनेगा चित्रकूट में परिक्रमा पथ: मोहन यादव
क्या सरकार ने UPS की समयसीमा बढ़ा दी है? NPS से UPS में कैसे स्विच करें?
4, 4, 4, 4, 4, 4... ओवर की हर एक गेंद पर चौका, 21 साल का बल्लेबाज वो कर गया जो विराट कोहली पूरे करियर में नहीं कर पाए