शेयर मार्केट में अर्निंग सीज़न शुरू होने वाला है. कंपनी वित्तवर्ष 2026 की पहली तिमाही के वित्तीय परिणाम घोषित करेंगी, जिनमें कमाई बताई जाएगी. इस अर्निंग सीज़न से पहले कुछ कंपनी अपना बिज़नेस अपडेट शेयर कर रही हैं. टाटा स्टील ने वित्तवर्ष 2026 के अपने प्रोडक्शन आंकड़े शेयर किये हैं.
Tata Steel Ltd के शेयर मंगलवार को 161.90 रुपए के लेवल पर बंद हुए. निफ़्टी 50 की इस मेटल कंपनी का मार्केट कैप 2.02 लाख करोड़ रुपए है. बिज़नेस अपडेट के बाद बुधवार को टाटा स्टील के शेयर प्राइस प्रभावित हो सकते हैं. ऊपर की ओर टाटा स्टील को 168 रुपए के लेवल पर रजिस्टेंस है, जबकि नीचे की ओर 155 रुपए के लेवल पर टाटा स्टील में सपोर्ट है.
टाटा स्टील Q1 बिजनेस अपडेट FY26टाटा स्टील ने FY26 के लिए अपनी पहली तिमाही के बारे में अपडेट दिया है. अपने बिजनेस अपडेट में कंपनी ने कहा कि 30 जून, 2025 को समाप्त तिमाही में टाटा स्टील इंडिया का कच्चा इस्पात उत्पादन साल-दर-साल 5.26 मिलियन टन पर स्थिर रहा.
दूसरी ओर टाटा स्टील की डिलीवरी मात्रा वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में लगभग 4% घटकर 4.75 मिलियन टन रह गई, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 4.94 मिलियन टन थी. टाटा स्टील ने यह भी बताया है कि जमशेदपुर (जी ब्लास्ट फर्नेस की रीलाइन) और नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड (एनआईएनएल) में रखरखाव संबंधी शटडाउन के कारण तैयार माल के उत्पादन में गिरावट आई है, जिससे डिलीवरी प्रभावित हुई है.
इसके बाद एनआईएनएल में परिचालन शुरू हो गया है और जी ब्लास्ट फर्नेस की रीलाइनिंग का काम जुलाई 2025 तक पूरा होने का अनुमान है. इस बीच टाटा स्टील नीदरलैंड ने समीक्षाधीन तिमाही में उत्पादन मात्रा में 1.70 मिलियन टन की सपाट वार्षिक वृद्धि दर्ज की, जबकि टाटा स्टील थाईलैंड की उत्पादन मात्रा 6% बढ़कर 0.33 मिलियन टन हो गई.
इसके डच ब्रांच से डिलीवरी मात्रा में भी 2% वार्षिक वृद्धि के साथ 1.50 मिलियन टन की वृद्धि देखी गई.
टाटा स्टील यूके ने 0.60 मिलियन टन की डिलीवरी वॉल्यूम की सूचना दी, जो पिछले वर्ष की तुलना में 12% कम है. टाटा स्टील अपने क्लाइंट को अधिग्रहीत सबस्ट्रेट्स की डाउनस्ट्रीम प्रोसेसिंग के माध्यम से सर्विस देती है. इस अवधि के लिए कुल डिलीवरी 0.6 मिलियन टन थी.ईएएफ प्रोजेक्ट आगे बढ़ रहे हैं, पोर्ट टैलबोट में काम इसी महीने शुरू होने वाला है.
टाटा स्टील ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि ऑटोमोटिव और स्पेशल प्रोडक्ट्स' की वर्टिकल डिलीवरी करीब 0.77 मिलियन टन रही और हाई-एंड प्रोडक्ट्स में 4% की सालाना वृद्धि से इसमें मदद मिली. टाटा स्टील ने कलिंगनगर में हाल ही में शुरू की गई निरंतर एनीलिंग सुविधा से अल्ट्रा-हाई स्ट्रेंथ स्टील के लिए ग्रेड की मंजूरी प्राप्त की है.
Tata Steel Ltd के शेयर मंगलवार को 161.90 रुपए के लेवल पर बंद हुए. निफ़्टी 50 की इस मेटल कंपनी का मार्केट कैप 2.02 लाख करोड़ रुपए है. बिज़नेस अपडेट के बाद बुधवार को टाटा स्टील के शेयर प्राइस प्रभावित हो सकते हैं. ऊपर की ओर टाटा स्टील को 168 रुपए के लेवल पर रजिस्टेंस है, जबकि नीचे की ओर 155 रुपए के लेवल पर टाटा स्टील में सपोर्ट है.
टाटा स्टील Q1 बिजनेस अपडेट FY26टाटा स्टील ने FY26 के लिए अपनी पहली तिमाही के बारे में अपडेट दिया है. अपने बिजनेस अपडेट में कंपनी ने कहा कि 30 जून, 2025 को समाप्त तिमाही में टाटा स्टील इंडिया का कच्चा इस्पात उत्पादन साल-दर-साल 5.26 मिलियन टन पर स्थिर रहा.
दूसरी ओर टाटा स्टील की डिलीवरी मात्रा वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में लगभग 4% घटकर 4.75 मिलियन टन रह गई, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 4.94 मिलियन टन थी. टाटा स्टील ने यह भी बताया है कि जमशेदपुर (जी ब्लास्ट फर्नेस की रीलाइन) और नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड (एनआईएनएल) में रखरखाव संबंधी शटडाउन के कारण तैयार माल के उत्पादन में गिरावट आई है, जिससे डिलीवरी प्रभावित हुई है.
इसके बाद एनआईएनएल में परिचालन शुरू हो गया है और जी ब्लास्ट फर्नेस की रीलाइनिंग का काम जुलाई 2025 तक पूरा होने का अनुमान है. इस बीच टाटा स्टील नीदरलैंड ने समीक्षाधीन तिमाही में उत्पादन मात्रा में 1.70 मिलियन टन की सपाट वार्षिक वृद्धि दर्ज की, जबकि टाटा स्टील थाईलैंड की उत्पादन मात्रा 6% बढ़कर 0.33 मिलियन टन हो गई.
इसके डच ब्रांच से डिलीवरी मात्रा में भी 2% वार्षिक वृद्धि के साथ 1.50 मिलियन टन की वृद्धि देखी गई.
टाटा स्टील यूके ने 0.60 मिलियन टन की डिलीवरी वॉल्यूम की सूचना दी, जो पिछले वर्ष की तुलना में 12% कम है. टाटा स्टील अपने क्लाइंट को अधिग्रहीत सबस्ट्रेट्स की डाउनस्ट्रीम प्रोसेसिंग के माध्यम से सर्विस देती है. इस अवधि के लिए कुल डिलीवरी 0.6 मिलियन टन थी.ईएएफ प्रोजेक्ट आगे बढ़ रहे हैं, पोर्ट टैलबोट में काम इसी महीने शुरू होने वाला है.
टाटा स्टील ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि ऑटोमोटिव और स्पेशल प्रोडक्ट्स' की वर्टिकल डिलीवरी करीब 0.77 मिलियन टन रही और हाई-एंड प्रोडक्ट्स में 4% की सालाना वृद्धि से इसमें मदद मिली. टाटा स्टील ने कलिंगनगर में हाल ही में शुरू की गई निरंतर एनीलिंग सुविधा से अल्ट्रा-हाई स्ट्रेंथ स्टील के लिए ग्रेड की मंजूरी प्राप्त की है.
You may also like
Stocks to Buy: आज Alok Industries और Sonata Software समेत इन शेयरों से होगी कमाई, तेजी के संकेत
Aaj Ka Ank Jyotish 9 July 2025 : मूलांक 3 वालों को परिवार से मिलेगा खूब प्रेम और स्नेह, जन्मतिथि से जानें आज का भविष्यफल
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 9 जुलाई 2025 : आज आषाढ़ शुक्ल चतुर्दशी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
5 लाख सालाना में बनें डॉक्टर! भारत का पड़ोसी देश अपने यहां दे रहा MBBS में एडमिशन, पढ़ें पूरी डिटेल्स
क्या है 'हीर एक्सप्रेस' का नया गाना 'डोरे-डोरे'? जानें इस शादी वाले ट्रैक की खासियत!