नई दिल्ली: अगर आप भी ट्रेन से अक्सर सफर करते है और आपको रेलवे की फ्री सुविधा के बारे में नहीं पता है. तो कोई बात बात नहीं अब पता चल जाएगा. इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है रेलवे की उन सुविधा के बारे में, जो रेलवे अपने लाखो यात्री के सुविधा के लिए चलाता है. इंडियन रेलवे अपने पैसेंजर्स को कई तरह की सुविधा देता है. लेकिन क्या आप जानते है कि रेलवे की इन सुविधा के बारे में. बेड का सामान कंबल, तकिया, बेडशीटइंडियन रेलवे की तरफ से अगर आप AC1, AC2, AC3 में सफर कर रहे है तो आपको बेड का सारा सामान मिलेगा. रेलवे अपने पैसेंजर्स को कोच में एक कंबल, एक तकिया, दो बेडशीट और एक हेंड टॉवेल देती है. अगर आपको ट्रेन की जर्नी के दौरान ये सब नहीं मिलता है, तो आप इसके खिलाफ शिकायत करके रिफंड का दावा कर सकते हैं. फ्री मेडिकल हेल्पट्रेन के सफर में अगर बीमार हो गए तो रेलवे आपको फ्री में इलाज की सुविधा देता है और अगर स्थिति गंभीर हो तो आगे के इलाज के लिए भी इंतजाम करती है. इसके लिए आपको फ्रंट लाइन कर्मचारी, टिकट कलेक्टर, ट्रेन अधीक्षक से संपर्क करना होता है. अगर किसी तरह की इमरजेंसी हुई तो, जरूरत पड़ने पर भारतीय रेलवे आपको उचित शुल्क पर अगले ट्रेन स्टॉपेज पर आपके लिए मेडिकल ट्रीटमेंट का भी इंतजाम कर देगी. फ्री खानायदि ट्रेन दो घंटे से अधिक देरी से चलती है, तो यात्रियों को मुफ्त भोजन दिया जाता है. ये सुविधा राजधानी, शताब्दी, वंदे भारत, गतिमान एक्सप्रेस और दुरंतो जैसी प्रीमियम ट्रेन में मिलता है. विकलांग यात्रियों के लिए सहायतारेलवे विकलांग यात्रियों के लिए स्टेशनों पर व्हीलचेयर, रैंप जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराता है. यात्रा के दौरान विकलांग यात्री या उनके परिवार के सदस्य मदद के लिए रेलवे के कर्मचारियों से संपर्क कर सकते है. आराम करने के लिए हॉलसभी स्टेशनों में AC और नॉन एसी वेटिंग हॉल की सुविधा होती है. अगर आपकी ट्रेन को आने में समय लग रहा है तो आप इन हॉल में जाकर आराम कर सकते हैं. इसके लिए बस आपको अपना ट्रेन टिकट दिखाना पड़ता है.
You may also like
ग्रामीण विकास में उच्च शिक्षण संस्थानों की भूमिका'' विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
राजस्थान में ट्रेलर की टक्कर से पीहर से लौट रहे मां-बेटे की हुई दर्दनाक मौत, घटना से पूरे इलाके में मचा हड़कंप
मोनालिसा ने पेरेंट्स को गिफ्ट की 11 लाख की कार, कहा- 'उनकी एक और इच्छा पूरी हुई'
जोधपुर में राजस्थानी बाल कविता संग्रह मुट्ठी भर तावड़ो का लोकार्पण
सामाजिक व धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई : डीसी