Next Story
Newszop

अब बैंक से लोन मिलना हो जाएगा आसान, RBI ने लागू कर दिया ये नया नियम, होगा फायदा

Send Push
अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए आजकल कई लोग बैंक से लोन ले रहे हैं. बैंक से लोन लेने के लिए सबसे जरूरी चीज व्यक्ति का सिबिल स्कोर होता है. अगर व्यक्ति का सिबिल स्कोर अच्छा होता है, तो बैंक झट से लोन अप्रूव कर देते हैं. अब भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI ने सिबिल स्कोर से संबंधित एक नया नियम लागू करने के निर्देश दिए हैं. यह निर्देश RBI ने क्रेडिट सूचना कंपनियों को सिबिल स्कोर जारी करने के संबंध में दिया है. आइए जानते हैं.

जारी होगा रियल टाइम सिबिल स्कोरपहले क्रेडिट सूचना कंपनियां हर 15 दिन में सिबिल स्कोर को अपडेट करती थी लेकिन अब इन कंपनियों को सिबिल स्कोर की जानकारी रियल टाइम में देनी होगी. यह निर्देश RBI की ओर से जारी किए गए हैं.



RBI के डिप्टी गवर्नर एम राजेश्वर राव की तरफ से कहा गया है कि अब कंपनियों को सिबिल डेटा तुरंत भेजना होगा. इससे कामकाज कुशल होगा. साथ ही पारदर्शिता भी आएगी. इससे कस्टमर को अच्छी सुविधाएं भी मिलेगी. साथ में बैंक भी रियल टाइम सिबिल से लोन देते समय जोखिम को कम कर सकते हैं. इसके अलावा RBI ने कंपनियों को तकनीक में निवेश करने और सभी प्रोसेस को आसान बनाने के लिए भी कहा है. ऐसे में अगर आप लोन लेने का प्लान बना रहे हैं, तो ये आपके प्रोसेस को आसान बना सकता है.

क्या होता है सिबिल स्कोरआपको बता दें कि सिबिल स्कोर एक संख्या होती है, जो एक व्यक्ति की क्रेडिट हिस्ट्री और फाइनेंस को दर्शाती है. सिबिल स्कोर को देखकर ही कोई भी बैंक लोगों को लोन देता है.

Loving Newspoint? Download the app now