रिलायंस ग्रुप की कंपनी Jio Payments Bank ने गुरुग्राम–जयपुर हाईवे पर दो टोल प्लाजा के लिए मल्टी-लेन फ्री फ्लो (MLFF) सिस्टम का कॉन्ट्रैक्ट जीत लिया है। MLFF सिस्टम में गाड़ियों को टोल प्लॉजा पर रूकने की जरूरत नहीं होती है। साथ ही इससे टोल टैक्स में पार्दिशता भी आएगी। वहीं यात्रियों के समय की बचत भी होगी। जियो पेमेंट्स बैंक को यह कॉन्ट्रैक्ट शाहजहांपुर और मनोहरपुर टोल प्लाजा के लिए दिया गया है। यह कदम कंपनी के लिए टोलिंग और डिजिटल पेमेंट्स के क्षेत्र में अगला बड़ा विस्तार माना जा रहा है।
अब टोल पर नहीं रूकेंगी गाड़ियांMLFF एक मॉडर्न इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन टेक्नीक है, जिसमें वाहन को टोल बूथ पर रुकने की आवश्यकता नहीं होती है। हाईवे पर लगे सेंसर और कैमरे वाहनों की पहचान कर खुद ही पेमेंट प्रोसेस कर देते हैं। इससे गाड़ियों को बिना रुके टोल पार करने की सुविधा मिलती है। इस तकनीक से जाम में कमी, ईंधन की बचत, ट्रैवल टाइम में कमी और टोल कलेक्शन की पारदर्शिता बढ़ने की उम्मीद है।
NHAI ने निकाले थे 5 कांट्रैक्ट, दो प्रोजेक्ट्स का ठेका जियो पेमेंट्स बैंक कोअब तक नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की ओर से कुल 5 MLFF प्रोजेक्ट्स के लिए बोली निकाली गई थी। इनमें से दो प्रोजेक्ट्स का कॉन्ट्रैक्ट जियो पेमेंट्स बैंक ने हासिल कर लिया है। इस तरह कंपनी ने नेक्स्ट-जेनरेशन टोलिंग सिस्टम में अपनी मौजूदगी मजबूत की है।
टोल कलेक्शन सेक्टर में पहले से सक्रिय है जियो पेमेंट्स बैंकJio Payments Bank इससे पहले भी टोल कलेक्शन के क्षेत्र में सक्रिय है। फिलहाल कंपनी देशभर के 11 टोल प्लाज़ा पर FASTag आधारित टोल ऑपरेशन संभाल रही है। नए प्रोजेक्ट के साथ कंपनी डिजिटल टोलिंग के इकोसिस्टम में गहरी पैठ बनाने की दिशा में बढ़ रही है।
सरकार का लक्ष्य पूरे देश में MLFF लागू करनासरकार का लक्ष्य है कि आने वाले समय में पूरे देश में पारंपरिक टोल बूथों की जगह MLFF सिस्टम लागू किया जाए। इससे टोल प्लाजा पर लगने वाले लंबे जाम खत्म होंगे और यात्रा का अनुभव बेहतर होगा।
अब टोल पर नहीं रूकेंगी गाड़ियांMLFF एक मॉडर्न इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन टेक्नीक है, जिसमें वाहन को टोल बूथ पर रुकने की आवश्यकता नहीं होती है। हाईवे पर लगे सेंसर और कैमरे वाहनों की पहचान कर खुद ही पेमेंट प्रोसेस कर देते हैं। इससे गाड़ियों को बिना रुके टोल पार करने की सुविधा मिलती है। इस तकनीक से जाम में कमी, ईंधन की बचत, ट्रैवल टाइम में कमी और टोल कलेक्शन की पारदर्शिता बढ़ने की उम्मीद है।
NHAI ने निकाले थे 5 कांट्रैक्ट, दो प्रोजेक्ट्स का ठेका जियो पेमेंट्स बैंक कोअब तक नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की ओर से कुल 5 MLFF प्रोजेक्ट्स के लिए बोली निकाली गई थी। इनमें से दो प्रोजेक्ट्स का कॉन्ट्रैक्ट जियो पेमेंट्स बैंक ने हासिल कर लिया है। इस तरह कंपनी ने नेक्स्ट-जेनरेशन टोलिंग सिस्टम में अपनी मौजूदगी मजबूत की है।
टोल कलेक्शन सेक्टर में पहले से सक्रिय है जियो पेमेंट्स बैंकJio Payments Bank इससे पहले भी टोल कलेक्शन के क्षेत्र में सक्रिय है। फिलहाल कंपनी देशभर के 11 टोल प्लाज़ा पर FASTag आधारित टोल ऑपरेशन संभाल रही है। नए प्रोजेक्ट के साथ कंपनी डिजिटल टोलिंग के इकोसिस्टम में गहरी पैठ बनाने की दिशा में बढ़ रही है।
सरकार का लक्ष्य पूरे देश में MLFF लागू करनासरकार का लक्ष्य है कि आने वाले समय में पूरे देश में पारंपरिक टोल बूथों की जगह MLFF सिस्टम लागू किया जाए। इससे टोल प्लाजा पर लगने वाले लंबे जाम खत्म होंगे और यात्रा का अनुभव बेहतर होगा।
You may also like
अगले महीने महंगाई 0.45 प्रतिशत के आसपास रहने की संभावना : एसबीआई
महिलाओं को अंतरंग तस्वीरें वायरल करने का खौफ दिखाकर रकम ऐंठने वाला जालसाज गिरफ्तार
आर.जी.कर मेडिकल कॉलेज वित्तीय अनियमितता मामले के 'व्हिसलब्लोअर' अख्तर अली ने दिया इस्तीफा , सरकारी प्रतिशोध का लगाया आरोप
धनतेरस पर यम का दीया न जलाया तो हो सकता है ये बड़ा खतरा! जानें सही विधि और चमत्कारी फायदे
Diwali 2025: दीपावली पूजन के लिए लक्ष्मी गणेश जी की मूर्ति खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान