तान्या को छलकी 70 दिन की दोस्ती टूटने की बात, अमाल बोले- बाहर जाकर पता चलेगा कौन सच्चा हैImage Credit source: सोशल मीडिया
Bigg Boss 19 की ताजा खबर: सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 19’ में एक बार फिर रिश्तों की परीक्षा हो रही है। हाल ही में हुए नॉमिनेशन ने माहौल को काफी गर्म कर दिया है। इस हफ्ते घर के पांच सदस्य – अभिषेक बजाज, फरहाना भट्ट, गौरव खन्ना, नीलम गिरी और अशनूर कौर – नॉमिनेट हुए हैं, जिससे तनाव बढ़ गया है। नॉमिनेशन के बाद दोस्तों के बीच की दूरियां भी स्पष्ट हो गई हैं।
एक समय पर तान्या की करीबी दोस्त रहे शहबाज ने अब उनके खिलाफ बातें करना शुरू कर दिया है, जिससे तान्या को काफी दुख हुआ है। शहबाज और अमाल मलिक के बदलते रवैये ने तान्या का अपने दोस्तों पर विश्वास डगमगा दिया है।
तान्या की सच्चाई पर उठे सवाल
घर का माहौल तब और भी ज्यादा गरम हुआ, जब ‘बिग बॉस’ ने राशन के लिए एक टास्क दिया, जिसमें घरवालों को कंप्यूटर के सर्च इंजन को पूरा करना था। यह टास्क असल में एक बहाना था, जिसके जरिए कंटेस्टेंट्स ने एक-दूसरे पर सीधे हमला किया। इस हमले का सबसे पहला शिकार बनीं तान्या मित्तल।
अमाल ने तान्या को घेरा
मालती चाहर ने तान्या पर तंज कसते हुए कहा कि “तान्या बहुत सच्ची है,” लेकिन असली वार अमाल ने किया। अमाल ने तान्या की दोस्ती और रिश्तों पर सवाल उठाए। उन्होंने नीलम को चोट पहुंचाने के लिए तान्या पर आरोप लगाते हुए कहा, “जिस तरह अपनी खुद की दोस्त नीलम को धोखा दे दिया, वो देखने के बाद मुझे ऐसा नहीं लगता कि आप कोई सच्चे इंसान हैं।”
तान्या का भावुक जवाब
अमाल ने तान्या को नाटक करने वाली बताते हुए कहा कि “इतना फेकना रिश्तों में अच्छा नहीं लगता।” अमाल ने यह भी कहा कि तान्या अब उन्हें सच्ची नहीं लग रही हैं। तान्या ने जवाब दिया कि क्या तुम्हें 10 मिनट के इस पूरे स्पीच में सिर्फ 2 मिनट भी ये नहीं लगा कि मैं सच्ची हूं? अगर ऐसा है तो 70 दिनों की ये दोस्ती बेकार है। अमाल ने तान्या को यह कहकर और भी गुस्सा दिलाया कि शो से बाहर जाओगे तो पता लगेगा कि आप कितने सच्चे हैं।
कंटेस्टेंट्स के बीच जुबानी जंग
राशन टास्क में जुबानी जंग यहीं खत्म नहीं हुई। शहबाज ने गुस्से में नीलम की दोस्ती को ‘अंधी दोस्ती’ करार देते हुए उन्हें बेवकूफ तक कह डाला। गौरव ने भी माहौल को और गरमाते हुए कहा कि तान्या के पास रात में नीलम है, जिस पर नीलम भड़क गईं। तान्या ने शोर सुनकर फरहाना को ये देखने के लिए भेजा कि क्या उनके बारे में बातें हो रही हैं। जब फरहाना की बारी आई, तब उन्होंने सीधा अमाल पर निशाना साधा और कहा, “अमाल एकदम दोगला है।”
नीलम का अभिषेक बजाज पर हमला
नीलम ने अभिषेक बजाज को घेरते हुए कहा कि उन्हें ‘चमचा’ बुलाया जाना चाहिए क्योंकि वो अशनूर के पीछे-पीछे घूमते रहते हैं। इस आरोप को कुनिका ने और आगे बढ़ाया और कहा कि अभिषेक, अशनूर के पीछे ‘डॉग की तरह’ घूमते हैं।
नीलम का टूटना
घर के अंदर इस लगातार हो रहे ड्रामे से नीलम पूरी तरह से टूट गईं। जब शहबाज और नीलम के बीच तान्या को लेकर बहस हुई, तब नीलम ने शहबाज को समझाने की कोशिश की कि वो तान्या को गलत समझ रहे हैं।
You may also like

Siwan Seat Live Updates: सिवान में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और 6 बार के MLA रहे अवध बिहारी चौधरी के बीच सियासी जंग

Anil Ambani Investigation: अनिल अंबानी पर फिर टूटा मुसीबतों का पहाड़, अब रिलायंस ग्रुप की होगी जांच, SFIO करेगी छानबीन

Kalyanpur Seat Live Updates: कल्याणपुर सीट पर क्या इस बार इतिहास रच पाएगी जेडीयू? महेश्वर हजारी और सीपीआई के रंजीत कुमार राम में जंग

Automobile Tips- Tata की सिएरा 25 नवंबर को होगी लॉन्च, जानिए इसमें कौनसे मिलेंगे फीचर्स

Sports News- टी-20 प्रारूप में पहली बार खेली गई ऐसी पारी, आइए जानते हैं कितने टूटे रिकॉर्ड




