गौरव खन्ना केवल एक घंटे के लिए बने कप्तान, शहबाज बदेशा ने उनकी कुर्सी छीन ली!Image Credit source: सोशल मीडिया
बिग बॉस 19 में नया मोड़: कलर्स टीवी और जियो हॉटस्टार के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में एक दिलचस्प और चौंकाने वाला बदलाव आया है, जिसने न केवल घरवालों बल्कि दर्शकों को भी चकित कर दिया है। ढाई महीने की कड़ी मेहनत के बाद, गौरव खन्ना को घर का नया कप्तान बनाया गया था, लेकिन उनकी कप्तानी का समय मात्र एक घंटे का ही रहा।
गौरव के कप्तान बनने के तुरंत बाद, बिग बॉस के घर में एक बार फिर सत्ता का परिवर्तन देखने को मिला। दरअसल, कैप्टेंसी टास्क के अंतिम मुकाबले में गौरव खन्ना और शहबाज बदेशा आमने-सामने थे। गौरव के पास एक ‘एक्स्ट्रा पावर’ थी, जिसके चलते बिग बॉस ने उन्हें दो बड़े विकल्प दिए:
- शहबाज की कैप्टेंसी, पूरा राशन और कोई नॉमिनेशन नहीं
- अपनी खुद की कैप्टेंसी, 30% राशन और पूरे घर का नॉमिनेशन
Suniye Amaal ki kahaani, unhi ki zubaani! ✨
— JioHotstar Reality (@HotstarReality) November 12, 2025
Dekhiye #BiggBoss19, Mon-Sun raat 9 baje @JioHotstar aur 10:30 baje #Colors par.
Watch Now:- https://t.co/XNlwzrDIIH pic.twitter.com/ltKNB0wAht
गौरव के खिलाफ घरवालों का विद्रोह
गौरव खन्ना ने बिना ज्यादा विचार किए अपनी कप्तानी का विकल्प चुना, जिसके परिणामस्वरूप पूरा घर शो से बाहर होने के लिए नॉमिनेट हो गया और राशन में भारी कटौती हुई। गौरव के इस आत्म-केंद्रित निर्णय के बाद घर में जबरदस्त हंगामा मच गया। अमाल मलिक, फरहाना भट्ट, शहबाज बदेशा, मालती चाहर, तान्या मित्तल और कुनिका सदानंद समेत लगभग सभी घरवाले गौरव के खिलाफ हो गए। गुस्से में सभी ने अपनी-अपनी ड्यूटी करने से साफ इनकार कर दिया।
शहबाज बने नए कप्तान
आमतौर पर बिग बॉस के घर में कैप्टेंसी इतनी जल्दी नहीं बदली जाती। लेकिन, घरवालों के विरोध और ड्यूटी से इनकार के बाद बिग बॉस ने अपने ही नियम को तोड़ते हुए घरवालों को गौरव और शहबाज में से किसी एक को अपना कप्तान चुनने का मौका दिया। अधिकांश घरवालों ने गौरव के फैसले से नाराज होकर शहबाज बदेशा का नाम लिया, और इस तरह शहबाज घर के नए कप्तान बन गए। अब नए कप्तान शहबाज को छोड़कर, पूरा घर यानी बाकी सभी सदस्य इस हफ्ते शो से बाहर होने के लिए नॉमिनेट हो गए हैं.
You may also like

दूल्हे पर चाकू से हमला कर भागे बदमाश, पूरी घटना ड्रोन कैमरे में रिकॉर्ड

मद्रास उच्च न्यायालय ने पल्लीकरनई दलदली भूमि में निर्माण पर 2 दिसंबर तक बढ़ाई रोक

मात्र 1 दिनˈ में मिर्गी का अचूक रामबाण उपाय जिससे आपको जिंदगीभर मिर्गी और लकवा नही होगा जानकारी आगे बढ़ा कर लोगो का भला करे﹒

दिल्ली विस्फोट: एनआईए ने बंगाल के मुर्शिदाबाद में संदिग्ध व्यक्ति से की पूछताछ

'फांसी घर' विवाद: दिल्ली विधानसभा ने केजरीवाल व सिसोदिया की याचिका को 'बेहद गलत' करार दिया





