चंडीगढ़। लुधियाना में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल यहां के एक मोहल्ले में सीवरेज चोक हो गया था। मोहल्ला निवासियों ने सीवरेज की सफाई के लिए सफाई कर्मचारियों को बुलाया। जब सफाई कर्मियों ने सीवरेज का ढक्कन खोला तो उसमें सैंकड़ों यूज्ड कंडोम पड़े थे। यह देखते ही मोहल्ले वालों का गुस्सा फूट पड़ा। मोहल्ले वालों ने पीजी में रहने वाले लड़कों पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि लड़के पीजी में सरेआम लड़कियां बुलाते हैं और यहां जिस्मफरोशी की जाती है। उन्हीं की इस करतूत के कारण सीवरेज जाम हुआ है और लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
खुलेआम लड़कियों को बुलाते हैं पीजी के लड़के मामला लुधियाना के ताजपुर रोड के संजय गांधी नगर, वार्ड नं. 20 का है। यहां का सीवरेज जाम हो गया था। इसकी सफाई के लिए लोगों ने सफाई कर्मचारियों को बुलाया। जब सफाई कर्मियों ने सीवरेज का ढक्कन खोला तो उनकी आंखें फटी रह गई। सीवरेज सेंकड़ों यूज्ड कंडोम से अटा पड़ा था। मोहल्ले के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने बताया कि यहां के एक पीजी में लड़के रहते हैं जो खुलेआम लड़कियों को बुलाते हैं और गलत काम करते हैं। इस कारण मोहल्ले का सीवरेज ब्लॉक हुआ है। इसका खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने पुलिस प्रशासन को जल्द से जल्द पीजी को खाली करवाने की मांग की है।
‘पीजी में अवैध गतिविधि हो रही है तो खाली कराया जाएगा’ मोहल्ले के लोगों ने बताया कि कई बार पुलिस से शिकायत की गई है, लेकिन लड़कों ने पुलिस के साथ भी सैटिंग की हुई है जिस कारण उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा। उन्होंने बताया कि इन युवकों के कारण उनकी बहू-बेटियों व बच्चों का घरों से बाहर निकलना दूभर हो गया है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि पीजी को तुरंत खाली करवाकर लोगों के राहत दी जाए। लड़के देर रात तक हंगामा मचाते हैं। इससे यहां की शांति व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है। हालांकि पीजी मालिक ने बताया कि उसने यह जगह किराए पर ली है। यदि उनके पीजी में कोई अवैध गतिविधि हो रही है तो तत्काल खाली कराया जाएगा।
You may also like
पाक के पूर्व क्रिकेटर ने IPL को बताया फिक्सिंग का केंद्र, RR पर लगाए आरोप
350 रुपए लूटने के लिए 60 बार चाकू से गोदकर मार डाला, लाश पर नाचा भी; दिल्ली में 16 साल का ऐसा हत्यारा ♩
गुड़िया, सिंदूर और नींबू…शख्स ने किया ऑफिस के बाहर भयानक काला जादू, सीसीटीवी देख चकराया कर्मचारियों का सिर ♩
कार में बैठाकर छात्रा के कपड़े उतारता था प्रोफेसर, जबरन छूने लगा प्राइवेट पार्ट्स, यूपी पुलिस ने दिया डोज ♩
IPL Purple Cap, 23 अप्रैल 2025: आईपीएल में पर्पल कैप किसके पास है ? देखें खिलाडियों की लिस्ट