भारत में बीता हुआ जून का महीना 2 पहिया वाहनों के लिए मिलाजुला रहा. एक ओर जून में मोटरसाइकिलों की बिक्री में मामूली सुधार हुआ तो दूसरी ओर स्कूटरों की बिक्री में गिरावट आई. स्कूटरों की बिक्री में 8.69% की गिरावट देखी गई. हालांकि कुछ मॉडलों ने अपनी बादशाहत को बरकरार रहा. इसमें होंडा एक्टिवा सबसे आगे रहा.
टॉप 10 की लिस्ट में शामिल स्कूटरों की पिछले महीने 4,72,205 यूनिट की बिक्री हुई, जो जून 2024 में बेची गई 5,17,126 यूनिट के मुकाबले 8.69% कम है. यह बिक्री में 44,921 यूनिट की भारी गिरावट थी. होंडा एक्टिवा, टीवीएस जुपिटर और सुज़ुकी एक्सेस ने टॉप 3 पोज़िशन पर कब्जा जमाया. ये स्कूटर अपनी भरोसेमंद परफॉर्मेंस, माइलेज और अच्छे फीचर्स की वजह से लोगों में काफी पसंद किए जाते हैं.
होंडा एक्टिवाएक्टिवा फिर से नंबर 1 पर रही, हालांकि इसकी बिक्री में 21.47% की गिरावट आई. पिछले महीने एक्टिवा की 1,83,265 यूनिट बिकीं, जो पिछले साल के 2,33,376 यूनिट से कम हैं. इसके बावजूद इस लिस्ट में इसका शेयर 38.81% रहा. होंडा एक्टिवा के कई मॉडल उपलब्ध हैं, जिनमें एक्टिवा 6G, एक्टिवा 125 और एक्टिवा e शामिल हैं. होंडा एक्टिवा 6G STD (बेस वर्जन) की एक्स-शोरूम कीमत 82,136 रुपये से शुरू होती है और 125 वर्जन के टॉप मॉडल के लिए करीब 1 लाख रुपए तक जाती है.
टीवीएस जुपिटरजुपिटर ने जबरदस्त बढ़त दिखाई और दूसरे नंबर पर रही. इसकी सेल्स में 49.76% का इजाफा हुआ. जून 2025 में 1,07,980 यूनिट बिकीं, जबकि जून 2024 में 72,100 यूनिट बिकी थीं. एक्टिवा की तरह जुपिटर भी 110 cc और 125 cc मॉडल में आता है. टीवीएस जुपिटर की कीमत 73650 रुपये से शुरू होती है और 125 मॉडल के लिए करीब 93 हजार रुपए एक्स शोरूम तक जाती है.
सुजुकी एक्सेसतीसरे नंबर पर सुजुकी एक्सेस रही. इसकी बिक्री में हल्की गिरावट 1.22% की आई. जून 2025 में 51,555 यूनिट बिकीं, जबकि जून 2024 में 52,192 यूनिट बिकी थीं.सुजुकी एक्सेस 125 एक स्कूटर है जो 4 वेरिएंट और 6 रंगों में उपलब्ध है. सुजुकी एक्सेस 125 की ऑन रोड कीमत ₹97,799 से शुरू होती है.
You may also like
H-1B के खिलाफ खड़े हुए अमेरिकी, कहा- वीजा प्रोग्राम खत्म करें, ये खा रहा लोगों की जॉब्स
बिहार में लड़की की किडनैपिंग का मामला: वायरल वीडियो में खुद को बताया बालिग
दहेज के बिना टूटी शादी: एक पिता और बेटी की अनकही कहानी
डायबिटीज के मरीज रोज सुबह पी लें ये खास चाय, फिर भूल जाएंगे शुगर की चिंता और दवा की गुलामीˏ
कंप्यूटर की लिखावट भी हो जाए फेल, इस लड़की की हैंडराइटिंग दुनिया में सबसे सुंदर, देखते ही हो जाएगा प्यारˏ