उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पिपराइच के एक गांव में दुल्हन ने उस वक्त शादी से इनकार कर दिया जब दूल्हा मंडप में ही बेहोश हो गया।
दुल्हन के इस कदम से दूल्हे व उसके घरवालों का शादी का अरमान चकनाचूर हो गया। मामला पुलिस तक पहुंचा तो पीआरवी पुलिस दूल्हे को थाने लाई। दुल्हन पक्ष के लोगों ने धोखाधड़ी की तहरीर दे दी और रकम व उपहार वापस मांगने लगे। जिसके बाद दोनों पक्षों में शनिवार पूरे दिन सुलह की कोशिशें चलती रही। नतीजा न निकलने पर दोनों पक्ष को रविवार को बुलाया गया था। रविवार को भी थाने पर मामले का कोई हल नहीं निकला। बाद में देर शाम स्थानीय जनप्रतिनिधि के हस्तक्षेप पर दोनों पक्ष में सुलह हो गई। दूल्हे पक्ष ने उपहार वापस कर दिया और शादी आखिरकार नहीं हुई। जानकारी के अनुसार पिपराइच इलाके के हेमछापर गांव में एक गांव से बीते चार दिन पहले बरात आई थी। दूल्हा जैसे ही मंडप में पहुंचा और परछावन जैसे ही शुरू हुआ तभी दूल्हा बेहोश होकर गिर गया। यह देख मंडप में हड़कंप मच गया। जिसके बाद दुल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया।
दुल्हन पक्ष के लोग दिए गए उपहार वापस करने की मांग करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दूल्हे को थाने लाई। इस संबंध में थानेदार पिपराइच दिनेश मिश्रा ने बताया कि इस तरह का मामला आया था। दूल्हे को मिरगी आ गई थी और वह बेहोश हो गया था। दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से सुलह कर लिया।
You may also like
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को मिली धमकी, पुलिस में शिकायत दर्ज
Apple-Meta पर लगा 6800 करोड़ रुपये का भारी जुर्माना, यूरोपीय आयोग ने डिजिटल प्रतिस्पर्धा नियमों के उल्लंघन पर की कार्रवाई
यूपी के गाजियाबाद से केसीएफ का संदिग्ध आतंकी मंगत सिंह गिरफ्तार
सर, इस सांप ने मुझे काटा है, मेरा इलाज करो', सांप को बैग में लेकर अस्पताल पहुंची महिला और फिर ♩
Rajasthan: जाने कब आएंगे 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम, तारीख जानकर आप भी हो जाएंगे....