बरेली के नवाबगंज क्षेत्र में बीते मंगलवार को एक ऐसा खौफनाक मंजर सामने आया, जिसे सुनकर हर कोई सन्न रह गया. यहां एक पति ने अपनी पत्नी अनीता की गला रेतकर हत्या कर दी थी. वहीं, देवर सचिन उसके हाथ पकड़े बैठा था. मामले में पुलिस ने रविवार को पति अनिल, देवर सचिन, सास भगवानदेई, ससुर जमुना प्रसाद और चचिया ससुर महेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
इनमें अनिल और सचिन पर हत्या का केस, जबकि बाकी तीनों पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज हुआ है. सीओ नीलेश मिश्रा ने बताया कि पति अनिल ने कबूल किया है कि उसने रोज की चिकचिक और तानों से तंग आकर यह कदम उठाया. मामला ओम सिटी कॉलोनी का है.
भाई की साली से प्यार, जिद पर कर ली थी शादी
दरअसल अनिल का रिश्ता अनीता से कुछ साल पहले जुड़ा था. अनीता उसके फुफेरे भाई की साली थी. दोनों में प्यार हुआ और परिवार के विरोध के बावजूद जिद पकड़ ली कि शादी करेंगे. घरवालों ने मजबूरी में रिश्ता मान लिया, लेकिन मन से कभी स्वीकार नहीं किया. शादी के बाद अनीता कुछ दिन ससुराल कमुआ गांव में रही. लेकिन उसे वहां की परंपराएं, पाबंदियां और सास-ससुर की सख्ती पसंद नहीं आई. वह शहर में रहना चाहती थी. अनिल ने उसकी जिद मान ली और ओम सिटी कॉलोनी में घर किराए पर लेकर रहने लगा. साथ में अपने छोटे भाई सचिन को भी रख लिया. परिवार से दूर रहना और बढ़ते खर्चों ने दोनों के रिश्ते में खटास डाल दी. उधर, अनिल का खनन का काम भी मंदा पड़ गया था. सात में से पांच पार्टनर ही बचे थे. तनाव, शक और रोज की लड़ाई अब उनके रिश्ते का हिस्सा बन गई थी.
रोज के झगड़ों ने ली जान
पुलिस पूछताछ में अनिल ने बताया कि शादी के बाद अनीता उस पर शक करने लगी थी. जब वह काम से बाहर जाता, तो फोन पर झगड़ा होता. वहीं, अनीता को भी पति के पुराने प्रेम संबंधों से चिढ़ थी. हर दिन ताने और बहसबाजी चलती रहती. हालात इतने बिगड़े कि दोनों एक-दूसरे को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे थे. बीते मंगलवार सुबह दोनों में जमकर बहस हुई. अनीता ने फिर कुछ बातें कहीं जो अनिल को बुरी लग गईं. अनिल का गुस्सा फूट पड़ा. उसने सचिन को बुलाया. सचिन ने अनीता के हाथ पकड़ लिए और सीने पर बैठ गया. तभी अनिल ने पास रखे हंसिये से उसकी गर्दन काट दी. वारदात के बाद दोनों भाइयों ने घर पर ताला लगाया और बाहर निकल गए. शाम को जब लौटे तो अनजान बनकर बोले अनीता कहीं गई होगी.
ताले के पीछे था खून से सना मंजर
बीते मंगलवार शाम जब घर का ताला नहीं खुला तो पड़ोसियों को शक हुआ. उन्होंने पुलिस को बुलाया. दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर का नजारा देखकर सबके होश उड़ गए. अनीता का शव खून से लथपथ पड़ा था. पास में वही हंसिया पड़ी थी जिससे उसकी गर्दन काटी गई थी.
नवाबगंज थाना प्रभारी अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि सास-ससुर उस वक्त गांव में थे, लेकिन घर में होने वाले झगड़ों में उन्होंने कभी हस्तक्षेप नहीं किया. तानों और दबाव की वजह से ही माहौल बिगड़ा. इसलिए उन पर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज किया गया है.
हवालात से लंगड़ाते निकला पति, बोला तानो से तंग आ गया था
आज जब पुलिस ने आरोपी अनिल को कोर्ट में पेश किया, तो वह लंगड़ाते हुए बाहर आया. चेहरे पर डर और पछतावा दोनों साफ नजर आ रहे थे. उसने कहा मैं बहुत परेशान था, रोज की चिकचिक ने मुझे तोड़ दिया. उसी गुस्से में सब खत्म कर दिया.
सीओ नीलेश मिश्रा ने बताया कि अनीता पूरी तरह स्वस्थ थी, इसलिए अकेले उसकी हत्या करना संभव नहीं था. इसीलिए अनिल ने अपने भाई की मदद ली. हत्या पूरी योजना के तहत की गई थी.
You may also like

जॉब के लिए बुला रहा क्रिस्टियानो रोनाल्डो का देश! स्किल वर्कर्स के लिए लॉन्च करेगा नया वर्क वीजा

नेतन्याहू ने हमास को खत्म करने का संकल्प दोहराया, लेबनान से हिज्बुल्लाह पर लगाम लगाने को कहा

सुनील शर्मा ने नागसेनी के पड्यारना में चल रहे केंद्रीय विद्यालय के निर्माण कार्य की समीक्षा की

करंट से पत्नी को बचाने में पति की हुई मौत, पत्नी गंभीर

Weekend Ka Vaar LIVE: तान्या को अमल ने कहा सपेरा तो एकता ने बताया कौन है नागिन, इस घरवाले का खत्म हुआ शो में सफर




