Actress: फरहान अख्तर बॉलीवुड एक्टर होने के साथ एक फिल्म मेकर भी हैं। उन्होंने कई क्लासिक फिल्में बनाई हैं। फरहान अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। एक्टर ने एक्ट्रेस (Actress) शिबानी दांडेकर से दूसरी शादी रचाई है। दोनों को बॉलीवुड का मोस्ट लविंग कपल कहा जाता है। वहीं बीते दिन फरहान अख्तर ने अपना 51वां जन्मदिन मनाया। अब खबर आ रही है कि फरहान और शिबानी जल्द पेरेंट्स बनने जा रहे हैं।
फरहान अख्तर के घर गूंजने वाली है किलकारीफरहान अख्तर के घर जल्द ही किलकारी गूंजने वाली है। खबर है कि उनकी पत्नी एक्ट्रेस (Actress) शिबानी दांडेकर प्रेग्नेंट हैं और इस साल अपने पहले बच्चे का वेलकम करने वाली हैं। रिपोर्ट के मुताबिक फरहान और शिबानी पिछले हफ्ते हिंदुजा अस्पताल गए थे और पैपराजी सूत्रों ने पुष्टि की है कि वह अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रही हैं।
हालांकि लोग ये भी कह रहे हैं कि एक्ट्रेस (Actress) शिबानी की उम्र 44 साल है और इस उम्र में नैचुरली मां बनना पॉसिबल नहीं है। ऐसे में हो सकता है कि वो सरोगेसी या IVF टेक्नीक के जरिए पैरेंट्स बनने जा रहे हैं। फिलहाल हम इस बात की पुष्टि नहीं करते हैं और कपल ने भी अभी तक कुछ ऑफिशियली ऐलान नहीं किया है।
पहले से दो बेटियों के पिता हैं फरहान अख्तरफरहान अख्तर की बात करें तो वह पहले भी दो बेटियों के पिता बन चुके हैं। उनकी पहली पत्नी का नाम अधुना भवानी है। जिनसे शादी के 17 साल बाद वह अलग हो गए थे। कपल की दो बेटियां भी है, एक का नाम शाक्या और दूसरी का नाम अकीरा है। कहा जाता है कि फरहान अख्तर की पहली शादी में कुछ दिक्कतें आने लगी थी जिसकी वजह से उनका तलाक हो गया। वहीं कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो, एक्ट्रेस (Actress) शिबानी से नजदीकी उनकी पहली पत्नी अधुना भवानी को पसंद नहीं आई। इस वजह से दोनों का तलाक हो गया।
फरहान अख्तर ने 2022 में रचाई थी दूसरी शादीबता दें कि पहली पत्नी से तलाक लेने के बाद फरहान अख्तर ने एक्ट्रेस (Actress) शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) संग रिलेशनशिप में आ गए थे और फिर उन्होंने 2022 में शादी कर ली। अब रिपोर्ट्स की मानें तो कपल शादी के तीन साल बाद पेरेंट्स बनने वाले हैं। फिलहाल फैंस को इंतजार है कि कब कपल खुद ये गुड न्यूज देंगे। वहीं फरहान अख्तर के वर्कफ्रंट की बात करें तो, जल्द ही वह अपनी अपकमिंग फिल्म 120 बहादुर में नजर आएंगे, जिसे रजनीश रजी घई निर्देशित कर रहे हैं। यह फिल्म एक युद्ध आधारित ड्रामा है, जो 2025 में रिलीज होगी।
You may also like
ट्रंप की टैरिफ योजना पर अमेरिकी अदालत का ब्रेक, 'जूनटीन्थ' निर्णय टला
जोधाबाई और अकबर का विवाह हुआ ही नहीं था यह कहना ऐतिहासिक झूठ है, राज्यपाल बागड़े का सनसनीखेज खुलासा
केसी त्यागी क्यों बोले- जयराम रमेश कांग्रेस पार्टी के विनाश पर आमादा हैं
PBKS vs RCB Qualifier 1: आरसीबी की कमाल की गेंदबाजी के खिलाफ सिर्फ 101 रनों पर सिमटी पंजाब किंग्स
Stocks to Watch: इस डिफेंस पीएसयू समेत ये 3 स्टॉक शुक्रवार को रहेंगे एक्शन में, जानें आख़िर क्या है कारण?