Rajasthan News: राजस्थान के खैरथल तिजारा जिले में नीले ड्रम में मिली युवक की लाश ने सनसनी मचा दी है. ड्रम में लाश मिलने की इस घटना ने मेरठ के साहिल मर्डर केस की याद दिला दी है. खैरथल तिजारा में हुई घटना के बाद मृतक युवक की पत्नी बच्चों के संग गायब हो गई. उसके साथ मकान मालिक का बेटा भी फरार था. अब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पत्नी को पकड़ लिया है. वहीं, मकान मालिक का बेटे को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है.
डेढ़ महीने पर लिया था कमरा
पुलिस के अनुसार, ड्रम में जिस युवक हंसराज उर्फ सूरज की लाश मिली है, वह यूपी के शाहजहांपुर जिले के नवादिया नावजपुर का रहने वाला था और यहां पर एक ईंट भट्टे पर काम करता था. उसने डेढ़ महीने पहले ही किशनगढ़ बास स्थित आदर्श कॉलोनी में किराए पर कमरा लिया था और अपनी पत्नी लक्ष्मी उर्फ सुनीता व तीन बच्चों के साथ रह रहा था.
पुलिस की जांच में सामने आया कि मृतक हंसराज की पत्नी के मकान मालिक के बेटे जितेंद्र के साथ अफेयर था. वह रील बनाती थी. डिप्टी एसपी ने बताया कि घर में मकान मालिक राजेश की पत्नी मिथिलेश और राजेश का 14 साल का पोता मिला है.
12 साल पहले पत्नी की हुई मौत
मिथिलेश ने बताया कि उसके बेटे जितेंद्र की पत्नी की 12 साल पहले मौत हो गई थी. जन्माष्टमी के दिन वह बाजार गई थी और लौटने पर घर में मृतक का परिवार व जितेंद्र मौजूद नहीं थे. रविवार को घर से बदबू आने पर उसने पुलिस को कॉल किया. जब पुलिस पहुंची तो छत पर बने कमरे में ड्रम से शव बरामद हुआ.
लाश गलाने को ड्रम में डाला नमक
जब पुलिस घर के छत पर गई तो देखा ड्रम के ऊपर एक पत्थर रखा हुआ था. वहीं, लाश को गलाने के लिए ड्रम में नमक डाला गया. पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि हंसराज की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई और उसके बाद उसके शव को ड्रम में रखा गया. फिलहाल पुलिस ने घटना के बाद फरार मृतक की पत्नी और मकान मालिक के बेटे को पकड़ लिया है. दोनों रामगढ़ के अलावडा स्थित ईट भट्टे पर मजदूरी के लिए गए थे. मृतक युवक के तीनों बच्चों को भी बरामद कर लिया गया है.
You may also like
क्या पाकिस्तान की नई 'आर्मी रॉकेट फ़ोर्स कमांड' बदलेगी दक्षिण एशिया के सैन्य समीकरण?
Dotasra का भजनलाल सरकार पर निशाना, कहा- भाजपा सरकार स्थायी भर्ती की जगह गुजरात मॉडल...
Weather update: राजस्थान में मौसम मेहरबान, जमकर बरस रहे मेघ, आज भी कई जिलों के लिए अलर्ट जारी
लेनी` है कार की बढ़िया माइलेज तो अपना ले ये टिप्स, क्लिक करके जाने पूरी खबर
PM Modi Talks With Jinping And Putin: पीएम मोदी, जिनपिंग और पुतिन की ये फोटो उड़ाएगी डोनाल्ड ट्रंप की नींद!, टैरिफ की काट निकलने का मिल रहा संकेत