देश भर में इन दिनों मानसून सक्रिय है. इसके प्रभाव से देश भर में अच्छी और झमाझम बरसात देखने को मिल रही है. साथ ही हवाएं भी चल रही हैं. तेज बरसात और हवाओं ने मौसम में ठंडक बना रखी है. दिल्ली-एनसीर के लोगों को भयंकर गर्मी और उमस से काफी राहत मिली है. मौसम विभाग के अनुसार, आज और कल यानी शनिवार और रविवार को देश की राजधानी में आसमान बादलों से ढका रह सकता है. इस दौरान हल्की बरसात देखने को मिल सकती है. राज्य में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
मौसम विभाग ने दिल्ली में 21 जुलाई से मौसम बदलने की संभावना जताई है. इस दिन राज्य में गरज के साथ अच्छी बरसात देखने को मिल सकती है. यही नहीं मौसम विभाग की ओर से 21-23 तारीख तक प्रदेश में लगातार बरसात होने की संभावना जताई गई है. अधिकतम तापमान भी गिर सकता है. अधिकताम तापमान 33-34 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. इससे लोगों को उमस से राहत मिल सकती है.
उत्तर प्रदेश और बिहार में कैसा रहेगा मौसम
उत्तर प्रदेश में भी भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने आज आगरा, मथुरा, कानपुर, हाथरस, एटा, औरेया, ललतिपुर, झांसी, हमीरपुर, चित्रकूट, कानपुर, फतेहपुर में तेज बरसात को लेकर अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में आज मौसम का मिजाज पिछले कुछ दिनों की तुलना में बिल्कुल बदला रह सकता है. प्रदेश में 20 से 22 जुलाई तक भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं बिहार में भी अगले 24 घंटे में पटना, बेगूसराय, लखीसराय, नालंदा, शेखपुरा, जहानाबाद, अररिया, पश्चिम चंपारण और नवादा में बरसात हो सकती है.
हिमाचल-उत्तराखंड में होगी बारिश
पहाड़ी इलाकों में मानसून आफत बनकर बरस रहा है. मौसम विभाग की ओर से पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में भारी बरसात होने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. 21 से 23 जुलाई तक हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में भी तेज बारिश की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है. आज पिथौरागढ़, बागेश्वर और रुद्रप्रयाग के कई इलाको में तेज बारिश हो सकती है.
You may also like
दही में मिलाएं ये 3 देसी चीजें और देखें Vitamin B12 कैसे बनता है नेचुरल बूस्टर!
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से पहले अंशुल कंबोज भारतीय टीम में शामिल
इतिहास के पन्नों में 21 जुलाईः लॉर्ड्स के मैदान पर पहला मुकाबला, इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को पारी से हराया
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आप का बड़ा फैसला...जानें आप ने क्यों किया इंडी गठबंधन से किनारा
उपराज्यपाल सिन्हा ने पेडल थ्रू पैराडाइज साइकिल रेस के विजेताओं को किया सम्मानित