हरियाणा में हुई ज्वेलर से लूट के मामले में पुलिस ने कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में जो मुख्य आरोपी है वो ज्वेलर का दूर का रिश्तेदार है. उसे प्रेम विवाह के बाद पैसों की तंगी हो गई. इसके बाद उसने ज्वेलर को लूटने की योजना बनाई.
हरियाणा में जींद-रोहतक नेशनल हाईवे पर एक ज्वलेर से 50 लाख की लूट की गई थी. अब पुलिस ने लूट के इस मामले का खुलासा कर दिया है. ये लूट ज्वेलर के रिश्तेदार ने ही अपने दोस्तों के साथ की थी. पुलिस ने इस मामले में कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एक आरोपी अभी फरार है. इसमें मुख्य आरोपी का नाम हरिओम है. हरिओम जुलाना का रहने वाला है.
हरिओम ही लूट की इस पूरी वारदात का मास्टरमाइंड है. ज्वेलर का नाम अनील है. हरिओम अनील का दूर का रिश्तेदार है. जींद के रहने वाले अनील की भिवानी रोड पर ज्वेलरी शॉप है. अनील नियमित रूप से रोहतक से सोना-चांदी लाते हैं. सात जुलाई को भी वो रोहतक से 420 ग्राम सोना, 5 किलो चांदी और करीब 100 ग्राम सोने के जेवर लेकर जिंद आ रहे थे.
कनपटी पर पिस्तौल तानकर लूटा
इसी दौरान हरिओम रोहतक से ही उनके पीछे लग गया था. वो पल पल की जानकारी अपने दोस्तों को दे रहा था. इसी दौरान जब अनील पोली गांव स्थित नहर के पास पहुंचे, तभी हरिओम के दोस्तों ने मोटरसाइकल स्टार्ट कर अनील की बाइक के आगे धकेल दी. इससे अनिल गिर पड़े. फिर आरोपियों ने उनको लाठी -डंडों से मारा और उनकी कनपटी पर पिस्तौल तानकर उसने सोने-चांदी वाला पिट्ठू बैग छीन लिया और फरार हो गए.
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू की. जिस दुकान से अनील सोना-चांदी लेकर आए थे, वहां से लेकर रोहतक बाइपास तक के सीसीटीवी पुलिस ने चेक किए. अनील कुमार के परिवार और उनके यहां जो लोग काम करते हैं पुलिस ने उन सभी के मोबाइल डेटा भी चेक किए. पुलिस को अनील के एक कर्मचारी और हरिओम की बातचीत का पता चला.
इसके बाद पुलिस ने हरिओम, अनील के कर्मचारी और मुख्य आरोपी के दोस्तों को को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने लूट की बात स्वीकार कर ली. पुलिस जांच में पता चला कि हरिओम अनील का रिश्तेदार है. एक महीना पहले उसने जुलाना निवासी लड़की से प्रेम विवाह किया था. वो गुरुग्राम में एक प्राइवेट कंपनी में कंप्यूटर ऑपरेटर था. विवाह के बाद उसने नौकरी छोड़ दी.
पैसों की तंगी के चलते बनाया प्लान
इसके बाद हरिओम परिवार से दूर आकर जुलाना में किराए पर रहने लगा. उसको पैसों की तंगी हो गई, इसलिए उसने लूट का प्लान बनाया. उसे मालूम था कि अनील सोना-ंचादी कहां से लाते हैं. वो अनील की दुकान पर भी आता जाता था. उसने ज्वेलर के कर्मचारी से भी जान-पहचान कर ली थी. ज्वेलर के कर्मचारी ने ही हरिओम को अनील के रोहतक से सोना-चांदी लाने की बात बताई.
You may also like
बिकवाली के दबाव के कारण गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के
नीतीश कुमार ही होंगे एनडीए का चेहरा: अश्विनी चौबे
एसजीआरआर विश्वविद्यालय में चला विशेष पौधरोपण अभियान
आईएसएसएफ तकनीकी नवाचार समिति के चेयरपर्सन बने कालिकेश नारायण सिंह
करोड़ों की बैंक धोखाधड़ी मामले में 17 साल से फरार आरोपित महिला गिरफ्तार