नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के 6 दिन बाद यानी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए देशवासियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को याद किया।
उन्होंने कहा कि इस आतंकी हमले के खिलाफ देश एकजुट होकर बोल रहा है। पूरी दुनिया के लोगों ने इस पर अपनी संवेदना व्यक्त की है।
इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद देशवासियों का खून खौल रहा है। मैं सभी देशवासियों से कहना चाहता हूं कि पीड़ित परिवारों को न्याय जरूर मिलेगा।
कश्मीर में लौट रही थी शांतिपीएम मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में शांति लौट रही थी, स्कूल और कॉलेजों में पढ़ाई अच्छे से चल रही थी, विकास कार्यों में भी जबरदस्त तेजी आई थी, वहां का लोकतंत्र मजबूत हो रहा था, टूरिस्टों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो रही थी और लोगों की आमदनी बढ़ रही थी, साथ ही युवाओं के लिए नए अवसर तैयार हो रहे थे। लेकिन देश के दुश्मनों को यह सब रास नहीं आया और उन्होंने आतंकी हमला करवाया।
दोषियों को सख्त जवाब मिलेगाइसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में आतंकी हमले में पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि इस हमले के दोषियों और हमले की साजिश रचने वाले लोगों को सख्त जवाब मिलेगा।
यह भी पढ़ें-You may also like
Honda Amaze ZX vs Honda City V: Which Japanese Sedan Offers Better Value?
हमीरपुर के होनहार ने हासिल किया स्वर्ण पदक
वक्फ सम्पत्तियों पर पारदर्शिता को लेकर भाजपा का बड़ा अभियान
तालाब में डूबने से युवक की मौत, गांव में मचा कोहराम
मप्र के ओंकारेश्वर में आचार्य शंकर प्रकटोत्सव 'एकात्म पर्व' सोमवार से, देशभर के प्रमुख साधु-संत होंगे शामिल