नई दिल्ली। उत्तराखंड में आज से समान नागरिक संहिता लागू कर दिया गया है। UCC लागू होते ही उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है। अब राज्य में विवाह, तलाक और उत्तराधिकार कानून से जुड़े कई नियम बदल जाएंगे। मुस्लिम महिलाओं को हलाला जैसी कुप्रथा से मुक्ति मिलेगी। 4 शादियां करने पर अब रोक रहेगी। क्या आपको पता है कि आम मुस्लिम महिलाएं ही नहीं बल्कि बॉलीवुड की एक बड़ी एक्ट्रेस को भी हलाला करना पड़ा था। हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड में सक्सेसफुल फिल्म डायरेक्टर और स्क्रीनराइटर रह चुके कमाल अमरोही की। उन्होंने अपनी तीसरी पत्नी का हलाला कराया था।
क्या है पूरी कहानीयूपी के अमरोहा में जन्में कमाल अमरोही ने तीन शादियां की थी। उनकी पहली पत्नी बानो जहां मुंबई में रहती थीं जबकि दूसरी को जब तीसरी शादी की खबर मिली तो वो मुंबई छोड़कर अपने तीन बच्चों के साथ अमरोहा आ गई। कमाल अमरोही ने तीसरी शादी दिग्गज अदाकारा मीना कुमारी से की थी। कमाल ने मीना से निकाह सबसे छुपकर किया था। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। । उनकी दूसरी पत्नी महमूदी इस निकाह के खिलाफ थीं। कमाल के रिश्तेदार उसपर मीना कुमारी को तलाक देने का दबाव बनाने लगे।
शराब पीकर ले ली जानमीना कुमारी के पिता अली बख्श भी अपनी बेटी के निकाह के खिलाफ थे। उन्होंने उसका कमाल से मिलना जुलना बंद करा दिया। इधर कमाल अपनी दूसरी पत्नी को मनाने यूपी आ गए थे। दोनों पत्नियों के बीच फंसने के बाद वो तंग आ गए और तार भेजकर मीना कुमारी को तलाक दे दिया। बाद में वो मीना के बगैर नहीं रह पाए। मीना से दोबारा निकाह करने के लिए उन्हें उसका हलाला कराना पड़ा। उस समय जीनत अमान के पिता अमान उल्लाह खान उनके दोस्त थे। दोस्त के साथ मीना कुमारी का हलाला निकाह हुआ। अमान उल्लाह खान के हमबिस्तर होने के बाद मीना ने फिर से कमाल से शादी की। वो इस गम में डूबी रहीं। शराब पीने लगी। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि इस्लाम ने उन्हें वेश्या बना दिया है। मात्र 38 साल में ही मीना कुमारी का निधन हो गया।
You may also like
मस्तिष्क की शक्ति बढ़ाएं: भीगे बादाम या अखरोट – क्या है बेहतर विकल्प?
हैम्बर्ग रेलवे स्टेशन पर चाकू से हमला: कई लोग गंभीर रूप से घायल, 39 वर्षीय महिला संदिग्ध गिरफ्तार
दिल्ली सरकार ने COVID-19 मामलों में वृद्धि के बीच अस्पतालों के लिए सलाह जारी की
राजस्थान: जैसलमेर में भयानक सड़क हादसा, कैम्पर और ट्रक की आमने-सामने टक्कर, 4 की दर्दनाक मौत
जर्मनी का 'ऑपरेशन सिंदूर' को पुरजोर समर्थन: 'आतंकवाद को कहीं भी जगह नहीं मिलनी चाहिए'