Next Story
Newszop

वाह रे लोग वह मदद की गुहार लगाता रहा लेकिन लोग वीडियो बनाते रहे, ट्रेन से गिरने के बाद जख्मी युवक ने तड़पकर अपना दम तोड़ दिया`

Send Push

बिहार में एक युवक चलती ट्रेन से नीचे गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गया. अगर समय पर उसका इलाज हो जाता तो शायद उसकी जान बच सकती थी. लेकिन उसका दुर्भाग्य यह रहा कि वो मदद की भीख लोगों से मांगता रहा, लोग उसकी मदद करने के बदले उसका वीडियो बनाते रहे.

आखिरकार पांच घंटे वह पटरी के किनारे ही तड़पता रहा और प्राण त्याग दिए. घटना गया जिले में गुरपा-पहाड़पुर स्टेशन के बीच चारका पत्थर गांव के पास की है.

चलती ट्रेन से गिरा अमन

मृतक धनबाद का रहने वाला युवक अमन कुमार है. जो खुशबंगला परासिया मुहल्ले का निवासी था. वह गुरुवार की रात धनबाद-पटना एक्सप्रेस से कहीं जा रहा था और चलती ट्रेन से किसी तरह नीचे गिर गया. उसे गहरे जख्म थे. लेकिन सांस चल रही थी. घायल अवस्था में ही वह रेलवे ट्रैक से हटकर किनारे तक पहुंचने की कोशिश करता रहा.लेकिन रात के अंधेरे में उसकी आवाज सुनने वाला वहां कोई नहीं था.

तड़पता रहा लेकिन नहीं मिली मदद, वीडियो बनाते रहे लोग

वो रात भी तड़पता रहा. सुबह कुछ युवक वहां पहुंचे तो अमन को तड़पता देखा. लहुलूहान अमन मदद की गुहार लगातार लगा रहा था. लेकिन उन युवकों ने अमन को अस्पताल पहुंचाने के बदले अपने-अपने मोबाइल से उसकी फोटो और वीडियो बनाना शुरू कर दिया. अमन मदद की गुहार लगाता रहा लेकिन किसी का भी दिल नहीं पसीजा. अंत में तड़पते हुए उसने दम तोड़ दिया.

पटना आ रहा था अमन, रास्ते में हुई मौत

सूचना मिलने पर फतेहपुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. सूचना मिलने पर परिजन भी पहुंचे. बताया कि अमन पटना जाने के लिए घर से निकला था. गुरुवार की रात को उसने धनबाद-पटना एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ा था. ट्रेन से गिरकर वो गंभीर रूप से जख्मी हो गया था.ग्रामीणों ने कहा कि अगर समय पर इलाज मिल जाता तो लड़के की जान बच सकती थी.

Loving Newspoint? Download the app now