iPhone 17 Series जब से लॉन्च हुई है तब से अलग-अलग कारणों की वजह से सुर्खियों में छाई हुई है. पहले iPhone 17 Pro और iPhone Air में स्क्रैच की दिक्कत और अब iPhone 17 Pro Max के कॉस्मिक ऑरेंज वेरिएंट के रंग बदलने से यूजर्स परेशान नजर आ रहे हैं. नए आईफोन के कॉस्मिक ऑरेंज कलर को काफी पसंद किया जा रहा था लेकिन अब हाल ही में एक यूजर ने अपने फोन की तस्वीर शेयर की है. फोन की तस्वीर शेयर करते हुए बताया गया है कि फोन का कॉस्मिक ऑरेंज कलर रोज गोल्ड में बदल गया है.
Reddit पर यूजर द्वारा शेयर की गई तस्वीर को देखने से हर कोई हैरान नजर आ रहा है. हालांकि, अभी तक इसे कोई व्यापक समस्या नहीं कहा जा रहा है क्योंकि हो सकता है कि यह किसी खराब बैच का मॉडल हो जो iPhone 17 Pro Max के रंग को बदल रहा हो. इसकी कीमत ज्यादा होने के कारण अब खरीदारों के बीच इस पोस्ट ने चिंता को बढ़ा दिया है.
by in
कॉस्मिक ऑरेंज कलर वेरिएंट वाले एक यूजर ने अलग-अलग एंगल में क्लिक की तीन-चार तस्वीरों को शेयर किया है. तस्वीर को देखने से पता चलता है कि आईफोन का MagSafe वाला हिस्सा नारंगी रंग का ही है जबकि डिवाइस का बाकी हिस्सा रोज गोल्ड रंग में बदल गया. अगर ये तस्वीरें वाकई असली हैं, तो यह उन लोगों के लिए एक गंभीर चिंता का विषय हो सकता है जो कॉस्मिक ऑरेंज कलर वेरिएंट में iPhone 17 Pro Max खरीदने का प्लान कर रहे हैं.
रंग बदलने की ये हो सकती है वजहiPhone 17 pro max oxidation saga continues.
— NMPS (@FamilyTaes) October 14, 2025
Basically this seems to be a batch with poor sealing coat after oxidising aluminium, resulting in phones to oxidise with time & change colour.
But I'm sure this isnt a widespread issue or else more people would have faced it till now. pic.twitter.com/N3v1bQu6Ho
X पर एक यूजर ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि फोन की फोटो के साथ बताया कि आखिर क्या गड़बड़ हुई होगी. यूज़र ने लिखा, ऐसा लगता है कि ऑक्सीडाइज्ड एल्युमीनियम फ्रेम की सीलिंग कोट खराब हो गया है, जिसकी वजह से फोन समय के साथ ऑक्सीडाइज्ड हो रहा है और उसका रंग बदल रहा है.
You may also like
दिल्ली: डुप्लीकेट टूथपेस्ट बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार
चीन की 15वीं पंचवर्षीय पर अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का ध्यान केंद्रित
गंगाजल के इन टोटकों से दूर हो जाएंगी सारी परेशानियां, खुल जाएगी आपकी किस्मत
डायबिटीज के मरीजों के लिए मौत की तरह ये दाल` शरीर में जाते ही बन जाती है ज़हरीला विष खाना है तो सोच समझ कर
गाजियाबाद : निडोरी में 2,500 किलो मिलावटी पनीर नष्ट, नमूने लेकर भेजा गया प्रयोगशाला