शेखों ने , महाराष्ट्र में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. एक शख्स भागते हुए पुलिस के पास पहुंचा. उसने पुलिस से अपनी पत्नी को बचाने की गुहार लगाई. उसने बताया कि दोस्त के बताने पर अपनी पत्नी को खाड़ी यूएई ज्यादा पैसे कमाने भेजा था. वह वहां पर फंस गई है. उसका वहां पर शोषण हो रहा है. मेरी पत्नी वहां पर फंसी हुई है. कृप्या बचा लीजिए. हालांकि, पुलिस ने सरकारी एजेंसी के साथ मिलकर लड़की को दुबई से बचा कर वापस ले आई है.
पुलिस ने बताया कि पीड़ित पति को उसके एक दोस्त ने उसे बताया था कि दुबई में एक स्टेज डांस शो होगा, जिसमें उसे अच्छे खासे पैसे मिलेंगे और अच्छी कमाई होगी. शख्स ने अपनी पत्नी को दुबई भेज दिया. इस शो के बारे में पीड़िता को सोशल मीडिया मैसेज के जरिए मिली थी. उसे मैसेंजर से संपर्क किया गया था.
दुबई पहुंचते ही हकीकत सामने आई महिला सोशल मीडिया पर विश्वास करके दुबई पहुंच गई. वहां पहुंचते ही हकीकत सामने आने लगी. उसके पांवों तले जमीन खिसक गई. दरअसल, दुबई में कोई डांस स्टेज शो नहीं होता था, बल्कि उन्हें क्लबों में बार डांसर के तौर पर काम करने के लिए बुलाया जाता था, लेकिन महिला ने बार डांसर के तौर पर काम करने से इनकार कर दिया. मोटे कमाई की लालच में भारत से बड़ी संख्या में लोग को खाड़ी देशों पहुंचते हैं, लेकिन जैसे ही वहां पहुंचते हैं तब जाकर असलियत सामने आती है. लोगों को खाड़ी देशों में नरक भोगना पड़ जाता है.
2.50 लाख की मांग की पुलिस ने बताया कि महिला के इनकार करने के बाद स्थिति बिगड़ने लगी. उसके साथ दुर्व्यवहार किया जाने लगा. जिस पीड़िता की यात्रा तय करने वाली महिला ने बताया कि वह अब तक 6 से 7 लाख रुपये खर्च कर चुकी है. अगर वह भारत लौटना चाहती है तो उसे 2.50 लाख रुपये देने होंगे. पीड़िता का आरोप है कि उसे प्रताड़ित किया जा रहा था और खाना नहीं दिया जा रहा था. इसी बीच पीड़िता ने किसी तरह अपने पति से संपर्क किया और उसे बताया कि उसके साथ क्या हो रहा है. इसके बाद पीड़िता के पति ने स्थानीय पुलिस से संपर्क किया और अपनी पत्नी को बचाने की गुहार लगाई.
You may also like
"जब बात भारत-इंग्लैंड की हो...", मैनचेस्टर टेस्ट में हुआ गजब चमत्कार तो 'क्रिकेट के भगवान' को भी नहीं हुआ यकीन
iPhone 17 Pro में होगा गेम-चेंजिंग कैमरा, होने वाले हैं ये 3 बड़े बदलाव
Delhi NCR Nightˈ Life NCR की इन 6 जगहों पर लगा रहता है लड़के लड़कियों का जमावड़ा आधी रात तक चलती है रंगीन पार्टी
केरल के मंदिर में शाकाहारी मगरमच्छ का अद्भुत रहस्य
पति ने बनायाˈ अश्लील वीडियो रखी घिनौनी शर्त ससुर ने भी फिर… आगरा में शादी के 7 महीने बाद नवविवाहिता पहुंची थाने