OYO Room News: इन दिनों ओयो रूम्स काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। लेकिन इस बार जिस वजह से चर्चा में आया है। वो सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। आप सभी को पता है हम ओयो रूम्स बेहद खास पल बिताने के लिए जाते हैं। लेकिन आज आपको ऐसी खबर बताएंगे। वो एकदम हट के है। दरअसल, पूरा मामला ये है कि, हैदराबाद में एक कपल बार-बार ओयो रूम्स जाता था। और वो वहां जाकर गांजा की बिक्री करते थे।
अलग-अलग राज्यों से ताल्लुक रखते हैं दोनोंबताया जा रहा है कि, दोनों वहां ऐसे काम करते थे जो वे खुले में नहीं कर सकते थे। कपल पैसा कमाना चाहता था। वे अपनी जिंदगी बेहद आलीशान तरीके से जीना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने एक प्लान बनाया। और वे दोनों बार-बार ओयो रूम्स में रुकने लगे। अब दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उन्हें वो करते हुए पकड़ा है जो उन्हें नहीं करना चाहिए था। यह घटना हैदराबाद शहर के कोंडापुर स्थित ओयो रूम्स की है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले के कावली निवासी देवेंद्र राजू (25), मध्य प्रदेश निवासी संजना मांजा (18) के रूप में हुई है।
लगातार मिलने के बाद दोनों में हुआ प्यारएक दूसरे से मिलने के कुछ दिनों के भीतर ही दोनों के बीच प्यार हो गया। बाद में उन्होंने पैसे कमाने की योजना बनाई और OYO के कमरे किराए पर लेकर गांजा बेचना शुरू कर दिया। दोनों कई दिनों से कोंडापुर में OYO के कमरों में रहकर गांजा का कारोबार कर रहे थे। एसटीएफ की टीम ने शुक्रवार की रात को निरीक्षण और छापेमारी की। जानकारी सामने आई है कि दोनों अलग-अलग जगहों से गांजा लाते थे और OYO के कमरों से गांजा बेचते थे।
दो अंतरराज्यीय प्रेमी जोड़े ने खूब सारा पैसा कमाने और आलीशान जिंदगी जीने की योजना के साथ गांजा का कारोबार शुरू किया था। पुलिस के चंगुल से बचने के लिए चोरों की यह जोड़ी OYO के कमरों में रहती थी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले को सुलझाने में कामयाबी हासिल की और अब एसटीएफ पुलिस ने युवक और युवती को गिरफ्तार कर जांच में ले लिया है।
You may also like
Government Scheme Payment Delayed? Follow These Steps to Release Your Pending Installment
बच्चेदानी की सर्जरी के लिए जैसे ही डाॅक्टर्स ने पेट खोला, डर के मारे सहम गए,. तुरंत पुलिस बुला ली▫ 〥
कोलेस्ट्रॉल और मधुमेह जैसी गंभीर समस्याओं से राहत पाने के लिए इस फूल की चाय को अपने आहार में शामिल करें
Maharashtra HSC Result 2025 to Be Declared on May 5 at 1 PM: Here's How to Check
ट्रेन के बाथरूम से आ रही थीं बस बस की आवाजें, युवकों ने खोला दरवाजा, देखते ही उड़े होश…. सफर कर रहे युवकों ने महिला को▫ 〥