एआई की रेस में कौन आगे है और कौन पीछे? हर कोई इस सवाल का जवाब जानने को लेकर उत्सुक है. अब हाल ही में सामने आए नए आंकड़ों से इस बात का खुलासा हो गया है कि Microsoft Copilot, Gemini, ChatGPT और DeepSeek आखिर इन चारों में से लोग किसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं? ब्लूमबर्ग रिपोर्ट में सेंसर टॉवर के नए आंकड़ों से इस बात का खुलासा हुआ है कि एआई की रेस में कौन आगे है.
कौन है आगे और कौन पीछे? जानिएमाइक्रोसॉफ्ट के भारी निवेश और लगातार प्रयासों के बावजूद एआई की दौड़ में आगे बनाए रखने के लिए कंपनी का AI असिस्टेंट Copilot संघर्ष कर रहा है. चैटजीपीटी ने 900 मिलियन से अधिक डाउनलोड के साथ माइक्रोसॉफ्ट के एआई असिस्टेंट को पछाड़ दिया है.
दूसरे पायदान पर भी माइक्रोसॉफ्ट फिलहाल जगह नहीं बना पाया है,200 मिलियन डाउनलोड के साथ गूगल जेमिनी दूसरे पायदान पर है. तीसरे पायदान पर 127 मिलियन डाउनलोड के साथ DeepSeek ने जगह बनाई है. वैश्विक स्तर पर Microsoft Copilot AI डाउनलोड के मामले में 79 मिलियन डाउनलोड के साथ चौथे पायदान पर है.
Microsoft का AI में भारी निवेशयहां ध्यान देने वाली बात यह है कि माइक्रोसॉफ्ट ने वित्तीय वर्ष 2025 में एआई डेटा सेंटर में 80 बिलियन डॉलर का निवेश किया. कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2025 के दौरान एआई डेटा सेंटर में 80 अरब डॉलर का निवेश किया है, लेकिन डाउनलोड झूठ नहीं बोलते. कोपाइलट अपने प्रतिस्पर्धियों की तुलना में यूजर्स का दिल जीतने में अभी भी बहुत पीछे है. इसकी लोकप्रियता धीमी गति से बढ़ रही है. अप्रैल में माइक्रोसॉफ्ट ने 50वीं वर्षगांठ के मौके पर कोपायलट के डेवलपमेंट के अगले चरण की जानकारी दी थी. कंपनी ने कोपायलट को ज्यादा अडैप्टिव एआई असिस्टेंट बनाने के उद्देश्य से नए फीचर्स को पेश किया था.
चैटबॉट की रेस में माइक्रोसॉफ्ट का भविष्य न केवल निवेश पर निर्भर करेगा, बल्कि यूजर्स के अनुभव पर भी ये निर्भर करता है. क्या कोपायलट वास्तव में तेजी से आगे बढ़ते क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना पाएगा? इस सवाल का जवाब अभी देना थोड़ी जल्दबाजी होगी, क्योंकि आगे चलकर ये ऐप कितना सफल होता है ये तो वक्त ही बताएगा.
You may also like
ट्रंप जा रहे हैं पाकिस्तान! रिपोर्ट में किया गया दावा, लगभग दो दशक बाद कोई अमेरिकी राष्ट्रपति कर रहा है इस्लामाबाद का दौरा
खीरा है सेहत का सुपरफूड! इसे खाने से मिलते हैं ये अनजाने लाभ
साउथ इंडस्ट्री के प्रसिद्ध निर्देशक वेलु प्रभाकरण का निधन
Ration card: नई गाइडलाइन में इन लोगों के काटे जा रहे राशन कार्ड से नाम, बचाने के लिए तुरंत करें आप भी ये काम
बिहार नई ऊंचाइयों तक पहुंचे, यही हमारा उद्देश्य : सीएम नीतीश कुमार