Himachali Khabar
ऐलनाबाद हलका के गांवों में पानी की समस्या एक गंभीर मुद्दा है, खासकर गर्मियों में। इस समस्या के कारण लोगों को काफी परेशानी हर बार झेलनी पड़ती है। नहराना हेड से शेरांवाली नहर में आज पानी छोड़े जाएगा। नहर में बुधवार शाम तक पानी छोड़ा जाएगा। नहर में पानी छोड़ने से पहले खेतों के मागों को बंद करवाया जा रहा है। जिससे पेयजल केंद्र में पानी का स्टॉक किया जा सके। जल घरों में नहरी पानी पहुंचना सिंचाई विभाग की प्राथमिकता रहेगी।
आपको बता दें कि इस नहर में पानी नहीं होने से कैंरावाली, दड़बा कलां, मानक दिवान, रंधावा, निर्बाण, शेरांवाली कर्मशाना, बकरियावाली मोडिया, माधोसिंघाना समेत अन्य गांवों में पानी की समस्या चल है। गांवों में करीबन एक पखवाड़ा से पानी की सप्लाई नहीं हुई है। इससे लोगों को पानी खरीद कर टेंकरों से मांगवा कर पीना पड़ रहा है।
हालांकि सिंचाई विभाग ने चौपटा क्षेत्र से गुजरने वाली वरूवाली नहर में शनिवार को पानी छोड़ था। नहर में पानी छोड़ जाने से चौपटा क्षेत्र के गांव माखोसरानी, लुदेसर, रूपावास, रायपुर, ढूकड़ा, गुडियाखेड़ा, वरूवाली सहित अन्य गांवों को फायदा मिला।
पेयजल केंद्र में पानी के स्टॉक की व्यवस्था नहीं
चौपटा क्षेत्र के लगभग गांवों में पेयजल केंद्र बने हुए हैं। पेयजल केंद्रों में पानी स्टॉक की ज्यादा व्यवस्था नहीं है। इससे लंबे समय तक नहरों में पानी की बंदी के चलते स्टॉक लगभग गांवों के खत्म हो गया है। कई गांवों में ट्यूबवेल के पानी की सप्लाई की जा रही है। वहीं जहां ट्यूबवेल की व्यवस्था नहीं है। उन गांवों के अंदर पेयजल सप्लाई नहीं की जा रही है। ऐसे में गांवों के ग्रामीण टेंकरों से पानी खरीद कर अपनी प्यास बूझा रहे हैं।
—-
टेल पर पड़ने वाले गांवों में ज्यादा परेशानी
चौपटा क्षेत्र के नहरों में टेल पर पड़ने वाले गांवों में गर्मी के अंदर हमेशा पीने के पानी की समस्या रहती है। क्योंकि नहरों के टेल तक पानी नहीं पहुंचता है। क्षेत्र के गांव खेड़ी, गुसाईआना, कुताना, जमाल, वरूवाली, ढूकड़ा व गुडियाखेड़ा, रायपुर, बरासरी व अन्य गांवों में हमेशा पानी की किल्लत रहती है। मौजूदा समय में पीने के पानी की सभी गांवों में समस्या है।
टैंकरों से खरीद कर पी रहे हैं पानी
गांवों में पेयजल सप्लाई पर्याप्त नहीं हो रही है। ऐसे में गांवों के अंदर पेयजल सप्लाई नहीं होने पर टैंकरों से पानी खरीद कर पी रहे हैं। टैंकर पानी का 500 से 600 रुपये का दे रहे हैं। ग्रामीण प्रहलाद सिंह, राजेश कुमार, विनोद कुमार ने बताया कि गर्मी शुरू होते ही पानी की समस्या शुरू हो गई है। अभी खेतों में कटाई कढ़ाई का सीजन चल रहा है। ऐसे में पानी की ज्यादा जरूरत पड़ रही है। जबकि पीने के पानी के लिए लोग भटक रहे हैं।
You may also like
लखनऊ के दिव्यांश ने शराब पीकर सेक्स पावर बढ़ाने वाली दवा खाई और चली गई जान! गर्लफ्रेंड ने क्या-क्या बताया 〥
Justice Yashwant Verma: जस्टिस यशवंत वर्मा के आवास में आग से कैश जलने की घटना को डेढ़ महीने पूरे, 3 जजों की जांच कमेटी की रिपोर्ट का इंतजार
पटना में पुलिस से मुठभेड़ के बाद दो बदमाश गिरफ्तार, कई हथियार बरामद
30 तारीख की सुबह नींद खुलने से पहले इन 3 राशियों की चमकेंगी किस्मत, जान लीजिये कहीं वो राशि आपकी तो नहीं
सुनील नारायण ने केकेआर के लिए 'सब कुछ कर सकते हैं' जैसा ऑल-राउंड प्रदर्शन किया