कमजोरी और कमियां हर किसी में होती है। लेकिन एक ताकतवर इंसान वही होता है जो अपनी कमजोरी को भी अपनी ताकत बना लेता है। अब अमेरिका की इस अनोखी मॉडल महोगनी गेटर को ही ले लीजिए। महोगनी को जो कोई भी देखता है तो उसकी नजर सबसे पहले उसके 45 किलो के पैर पर ही पड़ती है।
दरअसल 23 वर्षीय महोगनी गेटर को Lymphedema नामक एक बीमारी है। यह बीमारी शरीर के किसी सॉफ्ट टिशू को टारगेट करती है। इसके बाद उस हिस्से में तेजी से पानी भरने लगता है। महोगनी के केस में उन्हें यह बीमारी एक पैर में हुई है। इस बीमारी से उनके शरीर का लेफ्ट पार्ट हमेशा सूजा हुआ ही रहता है।
इस बीमारी ने महोगनी को विकलांग बना दिया। उनका लेफ्ट पैर 45 किलो का हो गया। इसकी वजह से उन्हें डेली लाइफ में कई दिक्कतें होती हैं। लेकिन यही काफी नहीं था कि समाज भी उनका मजाक उड़ाने से पीछे नहीं हटा। कई मौकों पर उनकी बॉडी को ट्रोल किया गया। कुछ लोगों ने तो पैर कटवा लेने तक की सलाह दे डाली। लेकिन इन सबसे महोगनी को कोई फर्क नहीं पड़ा। उन्होंने अपनी कमजोरी को अपनी ताकत बनाने का फैसला लिया।
महोगनी ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा। उन्होंने अपना विशाल पैर छिपाने की बजाय दुनिया को खुलकर दिखाया। वे इस बीमारी को लेकर जागरूकता फैलाने लगी। जल्द ही उनकी मेहनत रंग लाई। अब वे एक उभरती हुई मॉडल हैं। लोग उनकी तस्वीरें देखना पसंद करते हैं।
महोगनी कहती हैं कि मेरी बॉडी जैसी भी है मेरी नजरों में सुंदर है। मुझे अपने शरीर पर गर्व है। अब लोग मेरी बॉडी को लेकर क्या सोचते हैं मुझे इस बात से रद्दी भर भी फर्क नहीं पड़ता है। मैं बस अपने मॉडलिंग प्रोफेसन पर फोकस कर इसमें आगे बढ़ना चाहती हूँ।
महोगनी गेटर आगे बताती हैं जब मैं छोटी थी तो मेरी बीमारी को लेकर मां हमेशा टेंशन में रहती थी। फिर हम सभी ने मिलकर निर्णय लिया कि हम इस चुनौती का सामना करेंगे। मुझे लगता है कि भगवान मुझ से ज्यादा प्यार करते हैं तभी उन्होंने मुझे ऐसा बनाया। उन्हें मालूम होगया कि मैं कितनी स्ट्रॉंग हूँ और ऐसी परेशानी को आसानी से झेल सकती हूँ।
इस बात में कोई शक नहीं कि ये महिला उन सैकड़ों लोगों के लिए प्रेरणा है जो अपनी कमजोरी या कमी की वजह से जिंदगी से निराश हो जाते हैं। आप भी महिला की तरह अपनी कमजोरी को अपनी ताकत में बदल सकते हैं।
You may also like
IPL2025 : साई सुदर्शन ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बन गए पहले खिलाड़ी...
आईपीएल 2025 : गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 38 रनों से हराया
आद्य गुरु शंकराचार्य जयंती पर श्री काशी विश्वनाथ धाम में उत्सव, शास्त्रोक्त आराधना
इंदौरः कार पर पलटा बेकाबू डंपर, एक की मौत, मां-बेटी गंभीर रूप से घायल
IPL 2025: GT बनाम SRH मैच में प्रसिद्ध कृष्णा के 2 विकेट रहे 'प्ले ऑफ द डे'