अगली ख़बर
Newszop

AWS Down: यूजर्स हुए परेशान, नहीं चला पा रहे Amazon Prime Video और Alexa

Send Push

Amazon Web Services (AWS) के अचानक डाउन होने की वजह से अमेजन की कई ऑनलाइन सर्विस प्रभावित हुई हैं. यूजर्स को अमेजन की आधिकारिक वेबसाइट (अमेजन डॉट कॉम, अमेजन प्राइम वीडियो, एलेक्सा जैसे अन्य प्लेटफॉर्म को चलाने में दिक्कत का सामना करना पड़ा. स्टेटस पेज पर अपडेट में AWS ने कहा, “हम US-EAST-1 क्षेत्र में कई AWS सेवाओं के लिए बढ़ी हुई एरर रेट और विलंबता (लेटेंसी) की पुष्टि करते हैं.

हजारों लोगों को हुई दिक्कत

इकनॉमिक टाइम्स के मुताबिक, अमेज़न डॉट कॉम यूजर्स को सबसे ज्यादा परेशानी हुई क्योंकि सबसे ज्यादा शिकायतें अमेजन साइट को लेकर मिली हैं. 14 हजार से ज्यादा शिकायतों में 53 फीसदी लोगों को मोबाइल ऐप का एक्सेस करने, 26 फीसदी लोगों को होमपेज एक्सेस करने में और 22 फीसदी लोगों को शॉर्पिंग कार्ट एक्सेस करने में दिक्कत का सामना करना पडा.

आउटेज पर नजर रखने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के मुताबिक, 81 फीसदी लोगों को यूएस ईस्ट 1, 14 फीसदी लोगों को यूएस वेस्ट 1 और 5 फीसदी लोगों को AP ईस्ट 1 में अमेजन सर्विस एक्सेस करने में दिक्कत का सामना करना पड़ा. अमेजन सर्विस डाउन होने की वजह से अमेरिका में हजारों यूजर्स परेशान हो रहे हैं.

इन प्लेटफॉर्म्स पर भी पड़ा असर

अमेजन वेब सर्विस के डाउन होने की वजह से Perplexity, Snapchat, Robinhood और Venmo जैसे प्लेटफॉर्म्स पर भी असर पड़ा है, इन सभी ऐप्स ने यूजर्स को अपडेट कर दिया है.

खबर अपडेट हो रही है

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें