दूल्हे का काला रंग होने की वजह से दुल्हन ने न सिर्फ शादी से इनकार कर दिया बल्कि घर छोड़कर भी फरार हो गई. जिसके बाद लड़की की मां ने बेटी की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है.
मामला बांका के एक गांव की है. लड़की की मां ने थाने में अपनी बेटी की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है. लड़की की मां ने बताया कि उसकी बेटी की शादी तय हो गई थी. पर लड़की ने लड़के का फोटो देखकर शादी करने से इंकार कर दिया, क्योंकि लड़के का रंग काला था.
हमने उसे समझाने का प्रयास किया था, पह वह राजी होने का नाम ही नहीं ले रही थी. बार-बार समझाने पर वह चुप हो गई. इसके बाद रात घर से बाहर निकल कर कहीं चली गई. हमने उसे बहुत खोजा पर कहीं उसका पता नहीं चल सका.
जिसके बाद महिला ने पुलिस से बेटी की बरामदगी की गुहार लगायी है. पुलिस मामला दर्ज कर लड़की की तलाश में जुट गई है
You may also like
आसानी से क्यों नहीं मिटती चुनाव की नीली स्याही, इसमें ऐसा क्या मिला होता है? जानिए`
जब गरीब घर की लड़की को मिला अमीर दूल्हा शादी बाद पहुंची ससुराल नजारा देख ससुर से बोली- ये तो`
2 रुपये की यह एक चीज आपके दांत के कीड़ों को जड़ से कर देगी खत्म नहीं यकीन तो एक बार क्लिक करके देख लो`
बैंक के बाहर खड़ी रहती थीं दो महिलाएं उन्हें देखकर पति होते थे बहुत खुश जब खुला राज तो`
मकड़ी खुद अपने जाल में क्यों नहीं फंसती, सिर्फ कीड़े ही क्यों फंसते हैं? जाने राज इसका`