नाहन। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में दशहरा के दिन एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जहां बारात में जा रही एक कार नैनाटिक्कर-ढंगयार मार्ग पर किला कलाच के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सुल्तानपुर रेफर किए गए घायल
घायलों को इलाज के लिए एमएमयू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल सुल्तानपुर रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार सोलन जिला के अर्की उपमंडल के घेणा भूमती गांव से बारात पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के ढंगयार जा रही थी। गुरुवार सुबह लगभग 9 बजे किला कलाच के पास कार अनियंत्रित होकर करीब 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई।
जयदेव और केशव की हालत काफी गंभीर
इस हादसे में वीरेंद्र और लीला दत्त की मौके पर मौत हो गई, जबकि चालक केशव, जयदेव और कमलचंद घायल हो गए। इनमें से जयदेव और केशव की हालत नाजुक बताई जा रही है। इस मामले पर पुलिस थाना पच्छाद के प्रभारी जय सिंह ने बताया कि कार के अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से यह दुखद घटना हुई। हादसे की जांच की जा रही है।
You may also like
'पाकिस्तान तय कर ले भूगोल में रहना है या नहीं… अब संयम नहीं बरतेंगे', आर्मी चीफ का अल्टीमेटम!
जीरा और केले के इस अद्भुत मिश्रण` से 10 गुना तेज़ी से पेट की चर्बी पिघलेगी, जरूर पढ़े और शेयर करे
रुचिका वसंत ने 'कांतारा' के निर्देशक ऋषभ शेट्टी की प्रशंसा की
RBI बैठक के बाद सरकारी बैंकों ने बढ़ाई बॉन्ड निवेश सीमा, राज्य सरकारों को मिलेगा ज्यादा लोन
शरद पूर्णिमा पर निशुल्क आयुर्वेदिक उपचार शिविर का आयोजन