Palmistry: हस्तरेखा शास्त्र में हथेली की रेखाओं से जीवन के कई रहस्यों के बारे में जानकारियां हासिल की जा सकती है. कई लोग अपनी हथेली की रेखाओं के जरिए जानना चाहते हैं कि उनका प्रेम विवाह होगा या नहीं. इस कड़ी में हम विस्तार से जानेंगे कि आखिर हाथों की किन रेखाओं के जरिए पता लगाएं कि व्यक्ति का प्रेम सफल होगा या नहीं. वैवाहिक जीवन को लेकर क्या कहती हैं हथेली की रेखाएं, आइए इस बारे में जानें.
हथेली में विवाह रेखा का स्थान
विवाह रेखा छोटी उंगली के नीचे और हृदय रेखा के ऊपर होती है जो बाहरी हिस्से से शुरू होकर बुध पर्वत की ओर जाती है. इस रेखा के पास में ही कई और रेखाएं भी होती हैं जो बताती है कि किसी व्यक्ति का विवाह के बाद जीवन किस तरह बीतेगा और जीवनसाथी के साथ उसका संबंध मधुर होगा या कड़वा होगा.
अरेंज मैरिज और लव मैरिज के बारे में
अरेंज मैरिज और लव मैरिज के बारे में भी हस्त रेखा बहुत कुछ बताती है. व्यक्ति की विवाह रेखा पर अगर वर्ग का निशान हो तो लव मैरिज की संभावना बहुत अधिक होती है. निशान स्पष्ट है तो इसका अर्थ है कि व्यक्ति का प्रेम विवाह होगा ही होगा. यदि विवाह रेखा पर क्रॉस का चिह्न है कि व्यक्ति का शादीशुदा कड़वाहट भरी और कठिनाइयों से भरी हुई हो सकती है. हाथ में एक सीधी व स्पष्ट लाइन हो और रेखा छोटी अंगुली के नीचे जाती है ऐसे व्यक्ति की शादी अरेंज होती है.
कौन सी रेखा बताती है कि तलाक होगा
हथेली पर विवाह रेखा दो हिस्सों में बंटती है तो यह एक नकारात्मक संकेत होता है. ऐसे लोगों को वैवाहिक जीवन में संघर्ष होता है और तलाक तक की नौबत तक आ जाती है. हाथ में भी विवाह या प्रेम अगर दो भाग में बंटी हो तो शादी को लेकर सोच-समझकर फैसला करना चाहिए.
You may also like

हैंडीक्राफ्ट कारखाने में लगी भीषण आग, विस्फोट से मची दहशत, घर खाली

जब पत्नी मेंˈ दिखने लगे ऐसे लक्षण तो पति की बर्बादी तय है जानिये क्या है﹒

सिर्फ दो मैच खेलकर टीम इंडिया को जिताया वर्ल्ड कप... अब सरकार ने दिया करोड़ों का इनाम, शेफाली वर्मा पर पैसों की बारिश

क्या आप जानते हैं 'स्पेशल ऑप्स 1.5' के चार साल पूरे होने पर केके मेनन ने क्या कहा?

Namo Bharat Track: रेल की पटरियों के बीच बना बिजली घर! एनसीआरटीसी का 'सोलर ऑन ट्रैक' प्रोजेक्ट, जानें कहां से हुई शुरुआत




