आगरा. आगरा के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में पत्नी ने पति को मोबाइल की लोकेशन की मदद से प्रेमिका के संग पकड़ लिया। इसके बाद प्रेमिका की पिटाई कर दी। हंगामा होने पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस तीनों को थाने ले आई। हालांकि किसी ने लिखित शिकायत नहीं दी।
मामला थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के एक मोहल्ले का है। एक युवक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। नौ महीने पहले वह बाइक से ऑफिस जा रहा था। रास्ते में एक छात्रा ने लिफ्ट मांगी। उसने छात्रा को कॉलेज तक छोड़ दिया। इस दौरान दोनों में बातचीत के बाद मोबाइल नंबर का आदान-प्रदान हो गया। वह बातचीत करने लगे। युवक पहले से शादीशुदा था।
वह अपनी प्रेमिका को कॉलेज तक छोड़ने के लिए घर से जल्दी निकलने लगा। कई बार रात में भी देर से आता। इससे पत्नी को पति पर शक हो गया। उसके पूछने पर पति हर बार ऑफिस के काम बता देता। पिछले दिनों पत्नी को उसकी प्रेमिका के बारे में पता चला गया।
एक परिचित ने उसे बताया कि पति के मोबाइल की लोकेशन एक एप की मदद से देखी जा सकती है। इस पर उसने लाइव लोकेशन चालू करके पति पर नजर रखना शुरू कर दी। कुछ दिन पति की लोकेशन एक ही जगह की आई।
रविवार सुबह भी युवक प्रेमिका से मिलने के लिए गया। पत्नी भी लोकेशन की मदद से पति के पास पहुंच गई। वहां पर प्रेमिका भी थी। दोनों आपस में बात कर रहे थे। यह देखकर पत्नी ने बखेड़ा कर दिया। बाद में युवती की पिटाई कर दी
You may also like
मध्य प्रदेश : सतना में कांस्टेबल को थाने में घुसकर गोली मारी
सीमा हैदर को पाकिस्तान भेजने पर फिलहाल कोई आदेश नहीं, पुलिस कर रही है आदेश का इंतजार
बिहार सरकार आईपीएल में इतिहास रचने वाले वैभव को 10 लाख रुपए की सम्मान राशि देगी
बांद्रा के शोरूम में आग लगने से हड़कंप, कोई हताहत नहीं
Noida Greater Noida Expansion Plan नोएडा से आगे बसेंगे 5 नए शहर, एयरपोर्ट से मिलेगा आर्थिक रफ्तार का नया आसमान