India Army Viral News: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और ऑपरेशन सिंदूर के बाद देशभर में सैन्य तैयारियां तेज हो गई हैं. ऐसे में महाराष्ट्र के वाशिम जिले के जऊलका गांव के जवान कृष्णा राजू अंभोरे ने असाधारण साहस और कर्तव्यनिष्ठा का परिचय दिया. महज दो दिन पहले ही उनकी शादी हुई थी. वे छुट्टी पर घर आए थे, लेकिन जैसे ही सेना से ड्यूटी का बुलावा आया, उन्होंने बिना एक पल गंवाए लौटने का फैसला किया.
नवविवाहिता पत्नी ने दी भावुक विदाई
कृष्णा राजू की पत्नी ने अपने पति को नम आंखों से विदा किया. आंखों में आंसू थे, लेकिन दिल में गर्व. परिवार में खुशी और दुख दोनों भावनाएं एक साथ थीं. यह वह पल था जब एक पत्नी ने अपने पति को देश के लिए रवाना किया और देशभक्ति की अनोखी तस्वीर उभरकर सामने आई.
गांववालों ने भरे गर्व से जयकारे
शुक्रवार दोपहर 2:30 बजे जब कृष्णा राजू अंभोरे वाशिम रेलवे स्टेशन पहुंचे तो गांव के सैकड़ों लोग उन्हें विदा करने के लिए जुटे. माहौल पूरी तरह देशभक्ति से भर गया. ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारों के साथ लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं हर किसी की आंखों में गर्व था.
पूरे गांव के लिए बने प्रेरणा
कृष्णा का यह कदम आज युवाओं के लिए प्रेरणा बन गया है. उनका कहना है, “देश पहले है, बाकी सब बाद में.” यह भावना उनके निर्णय में साफ झलकती है. एक ओर जहां लोग शादी के बाद हनीमून की तैयारी करते हैं, वहीं कृष्णा ने हथियार उठाने का फैसला किया.
बॉर्डर पर तनाव
गौरतलब है कि भारत-पाक सीमा पर जारी तनाव के चलते सेना और अर्धसैनिक बलों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. जिन जवानों की छुट्टियां मंजूर हुई थीं, उन्हें भी वापस बुलाया जा रहा है. इसी आदेश के तहत कृष्णा राजू को भी तत्काल ड्यूटी ज्वाइन करने का निर्देश मिला था.
You may also like
स्मृति मंधाना ने वनडे ट्राई सीरीज फाइनल में शतक ठोककर इतिहास, टीम इंडिया के बना डाला महारिकॉर्ड
पाकिस्तान का लोकतंत्र ही 'अजीब', यहां तो फौज ही देश: रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल संजय कुलकर्णी
पाकिस्तानी सरकार और आईएसआई के बीच तालमेल की कमी असल समस्या : कविंदर गुप्ता
मुंबई पुलिस ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर विवादित पोस्ट करने वाले युवक को किया गिरफ्तार
मध्य प्रदेश के कई जिलों में आज आंधी, बारिश और गरज-चमक का अलर्ट, चलेंगी तेज हवाएं