मोदी नगर कोतवाली क्षेत्र की एक कॉलोनी में रिश्तों को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है, जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगा कि, समाज में ये गंदगी कहां तक पहुंच गया है। दरअसल पूरा मामला ये है कि, मौसा ने अपनी भांजी के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। उनके निजी अंगों से जबरदस्ती छेड़खानी की। जब पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने भांजी को जान से मारने की धमकी दी। इस पूरी घटना के बाद जब पीड़िता ने अपने परिजनों से शिकायत की तो पिता व चाचा ने उन्हें पीट दिया।
पीड़िता ने थाने में दी तहरीरहम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। बताया जा रहा है कि, कॉलोनी की एक युवती कॉलेज में पढ़ती है। उसके मुताबिक उसका मौसा उस पर बुरी नीयत रखता है। कुछ दिन पहले वह मां के साथ नानी के घर गई थी। वहां उसकी मौसी व मौसा भी आए हुए थे। जैसे ही युवती अपनी नानी के घर पहुंची तो वो कमरे में चली गई। इस गहमागहमी के बीच आरोपी मौसा आया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। दुष्कर्म का प्रयास किया। उसके गुप्तांगों से छेड़छाड़ करते हुए कपड़े फाड़ने का प्रयास किया।
इंस्टाग्राम पर भेजा अश्लील मैसेजजब पीड़िता ने शोर मचाना शुरू किया तो उसका मौसा उसे जान से मारने की धमकी देकर कमरे से भाग गया। धमकी से डरी पीड़िता ने इस बारे में किसी को नहीं बताया। इसके बाद उसका मौसा उसे इंस्टाग्राम पर मैसेज भेजने लगा। उस पर अश्लील कमेंट करने का भी आरोप है। अब कुछ दिन पहले मौसा फिर घर पर आया। लड़की को अकेला पाकर उसने फिर दुष्कर्म का प्रयास किया। लेकिन इस बार पीड़िता बर्दाश्त नहीं कर सकी। जब इस पूरे मामले की पीड़िता ने अपने पिता और चाचा से शिकायत की तो दोनों ने उसकी पिटाई कर दी।
परिजनों को पीड़िता की बातों पर नहीं हुआ भरोसाउसने सारी बात परिजनों को बताई। पीड़िता का आरोप है कि, परिजन उसकी बातों को गलत साबित करने लगे। चाचा और पिता ने उसकी बेरहमी से पिटाई की। उससे कहा कि वह इस बात का जिक्र दोबारा न करे। इसके बाद से पीड़िता तनाव में है। उसे डर है कि कहीं उसके साथ कोई अनहोनी न हो जाए। इस मामले में पीड़िता ने रविवार को मोदीनगर थाने में तहरीर दी है। एसीपी मोदीनगर का कहना है कि तहरीर के आधार पर जांच कर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
You may also like
एयर इंडिया प्लेन क्रैश: 'फ़्यूल कंट्रोल स्विच हो गए थे बंद', जांच रिपोर्ट में और क्या आया सामने?
Bank: जा रहे हैं बैंक तो अपने साथ जरूर ले जाएं आप ये डॉक्यमेंट, नहीं तो अटक सकते हैं आपके ये काम
पिज्जा कोल्ड्रिंक से किया बेहोश, फिर बॉयज हॉस्टल में छात्रा से रेप, IIM Calcutta में हुई वारदात, बंगाल पर सवाल
MLC 2025: टेक्सास सुपर किंग्स बनाम एमआई न्यूयाॅर्क मैच में कायरन पोलार्ड ने नूर अहमद को जड़ा 100 मीटर लंबा छक्का, वीडियो हुई वायरल
पेट की सफाई उतनी ही ज़रूरी है जितनी कढ़ाई से चिकनाई हटाना. ये 1 नुस्खा कढ़ाई पर जमी जिद्दी चिकनाई की तरह अंदर तक की गंदगी को कर देगा साफ़ '