कोटा. राजस्थान के कोटा जिले के चेचट इलाके से एक शाकिंग खबर है। जहां एक नौजवान एक युवक ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया। हैरानी की बात यह है कि उसने यह सब इश्क-मोहब्बत यानि एकतरफ प्यार में किया है। मरने से पहले उसने 4 पेज का इमोशनल सुसाइड नोट भी लिखा है। साथ ही परिवार से शायरी लिखकर एक अपील भी कि है।
दिल टूटा तो दानिश मौत को लगाया गले दरअसल, यह घटना रविवार रात की है, जहां 25 वर्षीय दानिश ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। वह मजदूरी करता था, खुद को जीवन के संघर्षों से हार मानते हुए यह कदम उठाया है।पुलिस अधिकारी राजेंद्र प्रसाद मीणा ने बताया कि दानिश एक लड़की से एकतरफा प्रेम करता था, जिसकी शादी होने वाली थी। दानिश पर लड़की के परिवार वालों ने मोबाइल चोरी और धमकी देने का आरोप लगाया था। इन आरोपों ने उसे मानसिक रूप से इतना आहत कर दिया कि उसने यह कठोर कदम उठा लिया।
सुसाइड नोट में लिखा-उसने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी दानिश ने आत्महत्या से पहले अपने छोटे भाई साहिल का मोबाइल लिया और उसमें एक वीडियो रिकॉर्ड किया। इसके साथ ही, उसने चार पन्नों का सुसाइड नोट भी लिखा। नोट में दानिश ने अपने दुख और पीड़ा को व्यक्त करते हुए लड़की और उसके परिवार को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया। उसने लिखा, “सलमा (बदला हुआ नाम) ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी। उसने और उसके परिवार ने मुझ पर झूठे आरोप लगाए, जबकि मैं निर्दोष हूं।
मरने से पहले लिख गया अपनी अंतिम इच्छा अपने सुसाइड नोट में दानिश ने यह भी लिखा कि उसकी अंतिम इच्छा है कि उसका जनाजा लड़की के घर के सामने से निकाला जाए, ताकि वह जान सके कि उसने किसी की जिंदगी को किस हद तक बर्बाद कर दिया। दानिश के पिता ने बताया कि उन्होंने तीन दिन तक लड़की के परिवार से माफी मांगने की कोशिश की, लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई। रविवार रात को दानिश ने जहर खा लिया और गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां सोमवार सुबह उसकी मृत्यु हो गई।
You may also like
विक्की-कैटरी अपने फ्लैट के लिए हर महीने 17 लाख रुपए देंगे
Google Wallet May Soon Let You Add a Card by Simply Tapping It
Tika Ram Jully ने केन्द्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- भाजपा सरकार द्वारा संवैधानिक संस्थाओं पर बनाया जा रहा है दबाव
अपने परिवार को अगर नहीं बनाना कंगाल, तो फौरन घर से बाहर कर दें ये 7 सामान ⤙
सेंसेक्स 1006 अंक उछलकर 80218 पर पहुंचा