त्योहारी सीजन में मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए शानदार ऑफर पेश किया है. कंपनी ने अक्टूबर 2025 के लिए अपनी सबसे लोकप्रिय प्रीमियम एसयूवी ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) पर 1.80 लाख तक के डिस्काउंट की घोषणा की है. ये ऑफर कंपनी की नेक्सा डीलरशिप पर उपलब्ध है और इसमें अलग-अलग वैरिएंट्स के हिसाब से बेनिफिट दिए जा रहे हैं.
कितनी मिलेगी छूट?मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट पर कंपनी ने 1.80 लाख रुपए तक का बंपर डिस्काउंट मिल रहा है. वहीं पेट्रोल वेरिएंट्स पर ग्राहकों को 1.50 लाख रुपए तक का फायदा भी मिलेगा. पेट्रोल मॉडल में मिलने वाले डोमिनियन एडिशन एक्सेसरी पैक की कीमत ₹57,900 तक है, जो इस ऑफर में शामिल है. वहीं सीएनजी वेरिएंट खरीदने वालों को 40 हजार रुपए तक की छूट मिलेगी. इस एसयूवी में Sigma, Delta, Zeta और Alpha वेरिएंट्स शामिल है. इसकी एक्स-शोरुम कीमत अब 10.76 लाख रुपए से शुरू होती है.
इंजन और परफॉर्मेंसग्रैंड विटारा को मारुति सुजुकी ने टोयोटा के साथ मिलकर डेवलप किया है. इसमें वहीं इंजन ऑप्शन मिलता है जो Urban Cruiser Hyryder में दिया गया है. एसयूवी में 1462cc K15 पेट्रोल इंजन लगा है जो 6,000 RPM पर करीब 100 bhp पावर और 4,400 RPM पर 135 Nm टॉर्क जनरेट करता है. ये इंजन 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में आता है. साथ ही इसमें, ऑल-व्हील ड्राइव का ऑप्शन भी मिलता है. जो इसे अपने सेगमेंट में सबसे एडवांस बनाता है.
हाइब्रिड टेक्नोलॉजी और माइलेजग्रैंड विटारा को सबसे ज्यादा पसंद किए जाने के पीछे की वजह स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन है. इसमें पेट्रोल इंजन के साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर भी लगी होती है. ये मोटर कार को जरूरत पड़ने पर एक्स्ट्रा पावर देती है और साथ ही बैटरी को भी चार्ज करती रहती है. इसका मतलब ये हुआ कि ये कार अपनी बैटरी को खुद ही चार्ज कर लेती है. कंपनी का दावा है कि ये SUV 27.97 kmpl का माइलेज देती है. वहीं, एक बार फुल टैंक भरने पर ये 1200 किलोमीटर तक की दूरी तय कर लेती है.
You may also like
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान ने टेस्ट टीम का किया ऐलान, शाहिद अफरीदी के दामाद हुई वापसी
14 साल की कच्ची उम्र में 55 साल` की नौकरानी संग बनाया था संबंध उसके बाद भी नहीं हुआ कंट्रोल तो
शुभेंदु अधिकारी ने सीएम के खिलाफ दी शिकायत, कहा- एक्शन नहीं लिया तो धरना करेंगे
डिजिटल अरेस्ट फ्रॉड: ₹23.56 लाख की ठगी में एक और आरोपी गिरफ्तार, नाबालिग निरूद्ध
सेवर में डॉ. उमेश कुमार पर फायरिंग का खुलासा: करतार गुर्जर गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार, एक नाबालिग निरूद्ध