दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में शनिवार तड़के चार मंजिला इमारत ढहने वाले हादसे में मरने वालों की संख्या 11 तक पहुंच गई है. यह घटना तड़के करीब 3 बजे गली नंबर 1 में उस समय हुई जब लोग गहरी नींद में सो रहे थे. जैसे ही बिल्डिंग गिरी धूल का गुब्बार छा गया और धरती कांपी. ऐसा लगा मानों भूकंप आया है…लेकिन यहां तो कहानी ही अलग थी. एक चार मंजिला इमारत जमींदोज हो गई थी. पूरी इमारत ताश के पत्तों की मानिंद भरभरा कर गिर गई. इस बिल्डिंग में कई परिवार रहते थे.
इसके बाद इलाके में चीख-पुकार मच गई. फायर ब्रिगेड, पुलिस-प्रशासन, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ पहुंचा तो जगह इतनी संकरी कि वहां पर इक्विपमेंट और वाहनों का पहुंचना मुश्किल. जब तक इमदाद पहुंची बहुत देर हो चुकी थी. 11 लोग जिंदा निकाले गये, 7 को प्रारंभिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई जबकि 4 अभी भी अस्पताल में जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि निर्माण और इमारत की नींव में सीवेज का पानी घुसने से ये हादसा हुआ.
You may also like
'पापा विधायक हैं हमारे, ऐसे कैसे चालान काट दोगे', अमानतुल्लाह के बेटे ने … ⑅
पवित्र जल पिलाया-फिर 7 दिन तक बेहोश महिलाओं से बनाए संबंध, साथियों संग मिलकर तांत्रिक ने किया ये कांड ⑅
महिला के ऊपर से गुज़र गई तेज़ रफ्तार ट्रेन, फिर जो हुआ, वो किसी चमत्कार से कम नहीं है….!! ⑅
निशिकांत दुबे के बयान से भाजपा ने किया किनारा, जेपी नड्डा बोले- पार्टी ऐसे बयानों का समर्थन नहीं करती
कब्र से गायब हो रहे शव, सिर काटकर ले जा रहे तस्कर, लोगों में दहशत ⑅