नई दिल्ली | राजधानी दिल्ली के वसंत वैली स्कूल और संस्कृति वैली स्कूल के 3 बच्चों ने मात्र 120 रुपए में एक ऐसा एयर प्यूरीफायर बना दिया है, जो बहुत ही कम रेट पर हवा को साफ करेगा. इसे आसानी से किसी टेबल या वॉल पर लगाकर इस्तेमाल किया जा सकता है. इसे विद्यार्थियों द्वारा ‘प्रोजेक्ट वायु’ का नाम दिया गया.
90 फीसदी तक कम हो जाता है प्रदूषणइसकी खासियत यह है कि यह 200 स्क्वायर फीट के कमरे में प्रदूषण वाले PM2.5 कणों को 90 फीसदी तक घटा देता है. इसे हर रोज 12 घंटे के इस्तेमाल में तीन हफ्ते तक चलाया जा सकता है. प्रदूषण की मात्रा जिन दिनों ज्यादा होती है, तब इसे 10 दिन तक इस्तेमाल किया जा सकता है. इस प्रोजेक्ट को लीड कर रहे वसंत वैली स्कूल के 12वीं क्लास के स्टूडेंट सव्य ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली में जहरीले प्रदूषण के चलते लोग को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है.
4 स्कूलों के 295 क्लास रूम में लगा दिए 602 फ़िल्टरबाजार में मौजूद एयर प्यूरीफायर काफी महंगे होने के चलते लोगों की पहुंचे बाहर हो चुके हैं. इसीलिए हमने पिछले साल इस प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर दिया था. फिलहाल ट्रायल के लिए दिल्ली के 4 स्कूलों के 295 क्लास रूम में 602 फिल्टर लगा दिए गए हैं. इससे 8000 से ज्यादा स्कूल स्टूडेंट्स को पॉल्यूशन से बचाया जा सकेगा.
You may also like
पति के मरने के बाद जब देखा अकाउंट, पड़ा था इतना पैसा कि नहीं हुआ यकीन!! 〥
प्रियदर्शन की फिल्म में सैफ के साथ अक्षय कुमार विलेन का किरदार निभाएंगे
CBSE 12th Result 2025 Roll Number: सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट रोल नंबर से चेक कैसे करें? कहां cbseresult Link
शुभमन गिल से 'ब्रेकअप' के बाद इस एक्टर के प्यार में पड़ गईं सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा
झांसी में शिक्षक की बर्बरता: छात्र को पीटने का मामला