मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बुधवार देर रात 15 बदमाशों ने गुर्जर परिवार के घर पर एंट्री मारी. वहां फायरिंग की. बजुर्ग दंपति समेत 4 लोगों संग मारपीट कर उनकी बहू को साथ ले गए. बहू 9 महीने की प्रेग्नेंट है. उस वक्त दंपति का बेटा घर पर मौजूद नहीं था. मामले में पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी है.
घटना तिघरा थाना क्षेत्र के गिर्जा गांव की है. बेखौफ बदमाशों ने बंदूक के बटों से परिवार को पीटा. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. जानकारी के मुताबिक, गिर्जा गांव निवासी गिरिराज गुर्जर की शादी डेढ़ साल पहले श्योपुर जिले के सेसईपुरा गांव की अन्नू गुर्जर से हुई थी. शादी के बाद से ही मुरैना जिले के तिलौंदा गांव का रहने वाला योगेंद्र गुर्जर उर्फ योगी महिला के पति गिरिराज को लगातार धमकाता और परेशान करता था.
बुधवार रात योगेंद्र अपने साथियों कल्ली उर्फ किलेदार, डीपी, तहसिला, शेरू, भोला, बिज्जी, सत्यवीर और प्रदीप सहित करीब 15 लोगों के साथ गिर्राज के घर पहुंचा. बदमाशों ने घर पर हमला कर दिया. 10 बदमाश ताबड़तोड़ फायरिंग करते रहे. पांच बदमाश गिरिराज के पिता ब्रजलाल, मां भगवती, दादी धनवंती और चाचा रामेश्वर को बंदूक के बटों से पीटते रहे. इसके बाद बदमाश बहू अन्नू को उठा ले गए, जो कि 9 महीने की प्रेग्नेंट है.
योगेंद्र संग अन्नू का अफेयर था
पुलिस के मुताबिक, आरोपी योगेंद्र का अन्नू से प्रेम प्रसंग था. अन्नू की किसी कारणवश योगेंद्र से शादी नहीं हो पाई. योगेंद्र प्रेमिका को उठाने की फिराक में था. इसी कारण करवा चौथ से ठीक दो दिन पहले उठा ले गया. उधर बेचारा पति गिरिराज करवा चौथ की तैयारी कर रहा था. यहां उसकी पत्नी को उसका बॉयफ्रेंड भगा ले गया.
घर में गूंजने वाली थी शहनाई
ससुर ब्रजलाल का कहना है कि बहू अन्नू नौ महीने की गर्भवती है. इसी महीने घर में बच्चे की किलकारी गूंजने वाली थी. बदमाश आए, मुझे, मेरी पत्नी, मां और भाई को पीटा और बहू को उठाकर ले गए. पुलिस ने घायलों को जेएएच में भर्ती करायाय डॉक्टर का कहना है कि गोली किसी को नहीं लगी है. हालांकि, रामेश्वर की हालत गंभीर है. पुलिस ने गिरिराज की शिकायत पर मुरैना निवासी योगेंद्र और उसके साथियों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बदमाशों पर पहले से कई केस दर्ज हैं. उनकी तलाश की जा रही है.
You may also like
मप्रः राज्यपाल पटेल आज से चित्रकूट और मैहर के दो दिवसीय प्रवास पर
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने करवा चौथ पर्व पर सौभाग्यवती माताओं- बहनों को दी शुभकामनाएं
आईपीएस आत्महत्या मामले को लेकर Rahul Gandhi का बड़ा बयान, कहा- वंचित वर्ग के खिलाफ अन्याय अपनी चरम सीमा पर है
क्या बच्चे का पहला दाँत निकलते ही उसे ब्रश करना सही है? जानिए
Karwa Chauth 2025 : सुबह से लेकर व्रत तारण तक महिलाओं को क्या-क्या करना चाहिए ? वीडियो में जाने व्रत के सभी नियम-सावधानियां