छत्तीसगढ़ के बालौदाबाजार से एक प्रेम विवाह का मामला सामने आया है. यहां 21 साल के संजू निषाद नाम के लड़के की लव मैरिज 22 साल पत्नी संगीता निषाद से हुई थी. लेकिन दूल्हे राजा का कहना है कि शादी को 6 महीने हो गए हैं और दोनों के बीच संबंध नहीं बना, बावजूद इसके उसकी दुल्हन संगीता प्रेगनेंट है. इस बात से परेशान पति ने कहा- ‘मैने तो 6 महीने से संगीता को टच भी नहीं किया, आखिर वो प्रेगनेंट कैसे हो गई?’ फिर शक के चक्कर में संजू ने ऐसा कांड किया, जिसके बारे में जान आपके होश उड़ जाएंगे.
दरअसल, संजू और संगीता की मुलाकात पिछले साल इंस्टाग्राम पर हुई थी. दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं. शादी से पहले ही संगीता गर्भवती हो गई थीं, लेकिन दोनों ने आपसी सहमति से दवाइयों के जरिए गर्भपात करा लिया. 2024 के अंत में दोनों ने प्रेम विवाह कर लिया. संगीता को उम्मीद थी कि शादी के बाद सब ठीक हो जाएगा. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ.
फिर से प्रेगनेंट हुई बीवी
शादी के शुरुआती दिन तो ठीक रहे, लेकिन जल्द ही दोनों के बीच तनाव बढ़ने लगा. संगीता दोबारा गर्भवती हुईं, लेकिन इस बार संजू ने बच्चे को अपना मानने से इनकार कर दिया. उसने संगीता पर अवैध संबंधों का आरोप लगाया और दावा किया कि उसने शादी के बाद संगीता के साथ कोई शारीरिक संबंध नहीं बनाए. यह शक दोनों के बीच झगड़े का कारण बन गया. छोटी-छोटी बातों पर विवाद होने लगे और रिश्ता तनाव से भर गया.
गुस्से में आकर संजू ने किया कांड
18 अगस्त को दोनों के बीच झगड़ा कुछ ज्यादा ही बढ़ गया. गुस्से में आकर संजू ने चाकू से संगीता का गला रेत दिया. हत्या के बाद घबराहट में उसने शव को बोरे में भरा और पास की नदी में फेंक दिया. इसके बाद ऐसा व्यवहार करने लगा जैसे कुछ हुआ ही नहीं. दो दिन बाद संगीता के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की. 26 अगस्त को नदी किनारे संगीता का शव मिला. पुलिस को चाकू के निशान देखकर संजू पर शक हुआ. पूछताछ में संजू अपना अपराध कबूल कर लिया. फिलहाल मामले की जांच जारी है.
You may also like

हंसिका मोटवानी ने रणथंभौर नेशनल पार्क में बिताया वक्त, बाघों और भालुओं का किया दीदार

एसजीपीजीआई में जल्द शुरू होगा 'फैटी लिवर और मोटापा क्लिनिक', बढ़ते एनएएफएलडी मामलों पर फोकस

भागकर शादी करने पहुंचे हिन्दू युवती और मुस्लिम युवक, कोर्ट के बाहर जमकर हुआ हंगामा, अब प्रेमी-प्रेमिका पुलिस हिरासत में

Bihar: छठ पूजा के बाद बिहार में एक्टिव होंगे राहुल गांधी और प्रियंका, खरगे भी कसेंगे कमर,कांग्रेस ने बनाया चुनाव प्रचार का खास प्लान

दत्ताजी राव गायकवाड़: बड़ौदा को पहली बार रणजी ट्रॉफी चैंपियन बनाने वाले खिलाड़ी




