यूपी के कानपुर के रावतपुर थाना क्षेत्र में एक भयावह घटना हुई है। यहां एक LLB छात्र अभिजीत सिंह चंदेल पर मेडिकल स्टोर संचालक और उसके तीन साथियों ने चापड़ से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में अभिजीत का सिर फट गया, पेट फटने से आंतें बाहर आ गईं और उसके हाथ की अंगुलियां भी काट दी गईं। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां वह जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।
क्या है पूरा मामला?कानपुर यूनिवर्सिटी में फर्स्ट ईयर का LLB स्टूडेंट अभिजीत शनिवार रात करीब 9 बजे दवा खरीदने के लिए घर के पास स्थित एक मेडिकल स्टोर पर गया था। वहां दवा के पैसे को लेकर उसका मेडिकल स्टोर संचालक अमर सिंह से झगड़ा हो गया। आरोप है कि इसी दौरान दुकान पर बैठे अमर सिंह के भाई विजय सिंह, उसके दोस्त प्रिंस राज श्रीवास्तव और निखिल ने अभिजीत के साथ मारपीट दी। उन्होंने चापड़ निकालकर अभिजीत पर हमला कर दिया। एक के बाद एक उसके सिर पर कई वार किए जिससे अभिजीत का सिर फट गया और वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा।
सिर पर 14 टांके, 2 घंटे चला ऑपरेशनहमलावरों ने जमीन पर गिरे अभिजीत के पेट पर भी चापड़ से वार किए, जिससे उसका पेट फट गया और आंतें बाहर आ गईं। इतना ही नहीं, जब अभिजीत जान बचाने के लिए भागने लगा तो हमलावरों ने फिर उसे पकड़ लिया और उसके एक हाथ की दो उंगलियां काट दीं। इतने में अभिजीत की चीख सुनकर मोहल्ले के लोग दौड़े। लाठी-डंडों के साथ भीड़ देखकर चारों आरोपी भाग निकले। लोग अभिजीत को अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसके सिर पर 14 टांके लगाए और 2 घंटे तक पेट की सर्जरी की। अभिजीत की हालत अभी नाजुक बनी हुई है।
पुलिस ने क्या कहा?पुलिस जांच में यह सामने आया है कि हमलावरों में से एक, प्रिंस राज श्रीवास्तव आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है जो खुद को वकील बताता है। उसके खिलाफ काकादेव थाने में रंगदारी और जमीन कब्जाने का मुकदमा भी दर्ज है। इस मामले में एसीपी कल्याणपुर रंजीत कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों को जेल भेज दिया गया है। एक की तलाश जारी है। दवा की दुकान को सील कर दिया गया है।
You may also like

स्कैमर्स के लिए APK लिंक बना 'अलादीन का चिराग', जान लीजिए यह फाइल कैसे करती है काम

Tata Power Project: टाटा को मिलेगी 110000000000 रुपये से पावर, कंपनी इस शहर में शुरू करेगी बड़ा प्रोजेक्ट, क्या है प्लान?

White Discharge Causes : व्हाइट डिस्चार्ज को न करें अनदेखा, समय रहते अपनाएं ये ज़रूरी कदम

America: ट्रंप की धमकी के बाद भी न्यूयॉर्क सिटी मेयर का चुनाव जीत गए जोहरान ममदानी, ट्रंप को झटका

Vastu For Plants : घर में रखें ये पौधे, वास्तु के अनुसार बढ़ेगी समृद्धि और शांति




