Next Story
Newszop

पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन तो एक नमूना भर था, युद्ध अभी समाप्त नहीं हुआ है- दिलीप घोष

Send Push

कोलकाता, 14 मई . पहलगाम आतंकी हमले का भारतीय सेना ने जोरदार जवाब दिया और पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को नष्ट करने के साथ ही पाकिस्तानी सेना को भी बड़ा नुकसान पहुंचाया. पाकिस्तान के साथ संघर्ष में भारतीय सेना ने एक बार फिर अपनी वीरता और शौर्य से दुनिया को चकित कर दिया है. भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में सेना और सैनिकों के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाल रही है. इस पर बंगाल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता दिलीप घोष ने प्रतिक्रिया दी है.

से बात करते हुए दिलीप घोष ने कहा, “मोदी सरकार ने पाकिस्तान को जिस तरह जवाब दिया, वो काफी दिन तक याद रखा जाएगा. यह न तो युद्ध था और न ही युद्ध समाप्त हुआ है. यह बस एक नमूना था कि आज का भारत क्या कर सकता है. अगर दूसरे के बहकावे में आकर पाकिस्तान कुछ करता है, तो फिर से उसे कड़ा जवाब मिलेगा. पीएम ने अपने संबोधन में भी साफ कर दिया था कि पाकिस्तान से बात होगी तो आतंकवाद और पीओके पर होगी. खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते.”

दिलीप घोष ने कहा, “विपक्षी पार्टियों ने पहलगाम मुद्दे और पाकिस्तान संघर्ष पर संसद सत्र बुलाने की मांग की है. फिलहाल ऑपरेशन समाप्त नहीं हुआ है. सैनिक अभी भी बॉर्डर पर डटे हुए हैं. ऐसे में संसद के विशेष सत्र बुलाने की जो मांग हो, उस पर पीएम विचार करेंगे.”

दिलीप घोष ने आगे कहा, “पाकिस्तान के साथ संघर्ष विराम के बाद काफी दुष्प्रचार हो रहा था. इसका जवाब देना जरूरी था. तिरंगा यात्रा इसी के लिए निकाली जा रही है. देशभक्ति का माहौल बना है. इसमें सभी को शामिल होना चाहिए.”

22 अप्रैल को पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 26 लोगों की हत्या कर दी थी. भारतीय सेना ने आतंकियों के इस बर्बर कृत्य का जोरदार जवाब दिया और ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकाने नष्ट कर दिए गए. पाकिस्तान की सेना को भी भारतीय सेना ने क्षति पहुंचाई थी. इसके बाद पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का अनुरोध किया गया और फिलहाल दोनों के बीच संघर्ष विराम हो गया है. भारतीय जनता पार्टी सैनिकों के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाल रही है.

पंकज/केआर

Loving Newspoint? Download the app now