Next Story
Newszop

सरकार बनी परिवार : पीएम मोदी की पहल, सच हो गया सपनों का महल

Send Push

जबलपुर, 19 अप्रैल . मध्य प्रदेश के जबलपुर के कैंट विधानसभा क्षेत्र के रांझी तलैया स्थित चंद्रशेखर वार्ड की निवासी माया बाई खरे के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना वरदान साबित हुई है. बीते 40 वर्षों से कच्चे मकान में रह रहीं माया बाई अब अपने परिवार के साथ एक पक्के मकान में सुकून की जिंदगी जी रही हैं.

माया बाई खरे ने बताया कि उनकी शादी को 40 साल हो चुके हैं और तभी से वह अपने ससुराल के इस कच्चे खपरैल मकान में रह रही थीं. बारिश और ठंड के मौसम में अक्सर घर में पानी टपकता था और दीवारें कमजोर हो चुकी थीं. जब प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी उन्हें मिली तो उन्होंने क्षेत्रीय विधायक अशोक रोहाणी के कार्यालय जाकर इसके बारे में विस्तृत जानकारी ली.

इसके बाद उन्होंने इस योजना के अंतर्गत आवेदन किया. पात्रता की जांच के बाद उनका आवेदन स्वीकृत हुआ और उन्हें योजना का लाभ मिला.

माया बाई ने खुशी जताते हुए बताया कि अब उन्होंने अपने पुराने कच्चे मकान की जगह एक मजबूत लेंटर वाला पक्का घर बना लिया है. अब उन्हें पहले की तरह गर्मी, सर्दी और बरसात की चिंता नहीं रहती. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस योजना ने उनके परिवार को एक सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन दिया है.

माया बाई के बेटे शुभांशु खरे ने भी अपनी भावनाएं साझा करते हुए कहा कि उनका पूरा बचपन उसी कच्चे मकान में बीता है. अब जब उन्हें और उनके माता-पिता को पक्के मकान में रहने का अवसर मिला है, तो यह किसी सपने के पूरे होने जैसा है. शुभांशु ने भी प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद किया और कहा कि यह योजना देश के उन लोगों के लिए बेहद उपयोगी है, जो आर्थिक तंगी के कारण वर्षों से पक्के मकान का सपना नहीं देख पाते थे.

डीएससी/

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now