New Delhi, 27 अक्टूबर . केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने ब्रुसेल्स में अपनी यात्रा की शुरुआत जर्मनी के संघीय विदेश मंत्री जोहान वेडफुल के साथ महत्वपूर्ण बैठक के साथ की. इस बैठक में India और जर्मनी के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने पर जोर दिया गया.
दोनों नेताओं ने भारत-यूरोपीय संघ (ईयू) मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को जल्द से जल्द अंतिम रूप देने की प्रतिबद्धता दोहराई, जो दोनों पक्षों के लिए आर्थिक विकास और व्यापार विस्तार का नया द्वार खोलेगा.
पीयूष गोयल ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर मुलाकात की तस्वीर पोस्ट की. उन्होंने कहा, “ब्रुसेल्स यात्रा की शुरुआत जोहान वेडफुल के साथ सकारात्मक चर्चा से हुई. हमारी बातचीत आपसी हित और विकास के प्रमुख क्षेत्रों पर केंद्रित थी. भारत-जर्मनी रणनीतिक साझेदारी और भारत-ईयू एफटीए को शीघ्र पूरा करने की दिशा में हमारा संकल्प मजबूत हुआ.”
जर्मनी के विदेश मंत्री वेडफुल ने भी ‘एक्स’ पर इस बैठक को ऐतिहासिक बताते हुए लिखा, “जर्मनी और India नवाचार, विकास और लचीली आपूर्ति श्रृंखलाओं के लिए एक मजबूत साझेदारी बना रहे हैं. मिलकर काम करके हम अपनी अर्थव्यवस्थाओं को मजबूत करते हैं और बदलती दुनिया में समृद्धि सुनिश्चित करते हैं. इस मूल्यवान बैठक के लिए पीयूष गोयल को धन्यवाद.”
यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब India और ईयू के बीच एफटीए वार्ता अपने अंतिम चरण में है. ऐसा माना जा रहा है कि यह समझौता India के लिए यूरोपीय बाजारों में वस्तुओं और सेवाओं की पहुंच बढ़ाएगा, साथ ही जर्मनी जैसे देशों के लिए India में निवेश के नए अवसर खोलेगा. भारत-जर्मनी साझेदारी नवाचार, हरित ऊर्जा, डिजिटल प्रौद्योगिकी और ऑटोमोटिव क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा दे रही है.
जर्मनी India का सबसे बड़ा यूरोपीय व्यापारिक साझेदार है, और 2024-25 में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार 30 बिलियन यूरो को पार कर गया. ब्रुसेल्स में यह मुलाकात India के ‘आत्मनिर्भर भारत’ और जर्मनी के ‘ग्लोबल सप्लाई चेन डायवर्सिफिकेशन’ के विजन को साकार करने की दिशा में एक कदम है.
–
एससीएच/डीकेपी
You may also like

अस्तागत सूर्य को अर्घ्य देने छठ घाटों में उमड़ा आस्था का सैलाब

मुख्यमंत्री ने 'नियुत मोइना 2.0' योजना के तहत चेक वितरण किया शुरू

मध्य प्रदेश राज्य परिवहन प्राधिकरण के अध्यक्ष के रूप में परिवहन सचिव मनीष सिंह की नियुक्ति के आदेश को चुनौती नोटिस जारी

मप्र में दो हिस्सों में बंटी ट्रेन, सतना-मानिकपुर के बीच में एक बड़ा हादसा टला

उदयपुर में दिनभर बारिश, उदयसागर बांध के दो गेट खोले




